कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने जनपद पंचायत पुनासा में की समीक्षा बैठक ,अधिकारियों एवं सचिवों को दिए आवश्यक निर्देश

नर्मदा नगर पंचायत में किया वाटर डिस्पेंसर का उद्घाटन

दैनिक आगाज इंडिया 13 मई 2025 खंडवा, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा बुधवार को जनपद पंचायत पुनासा में अधिकारियों, सचिवों व रोजगार सहायकों की बैठक ली गई। बैठक में विभागों की शासन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं, रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग पद्धति, चेक डेम, कपिलधारा, स्कूलों में पानी की सुविधा, पेयजल, खाद्यान्न वितरण की स्थिति, जल गंगा संवर्धन अभियान आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने समस्त निर्माण विभागों के कार्यों की समीक्षा की, जिसमें पी.एम.जी.एस.वाय, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग आदि के सी.एस.आर. मद के चल रहे कार्य शामिल थे।
बैठक में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण हेतु रूफवाटर हार्वेस्टिंग का कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सीईओ जनपद को ग्राम स्तर पर निजी आवासों में रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए जन सभा का आयोजन करने को कहा। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में बोरी बंधान के तीन कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण के लिए प्रत्येक उपयंत्री को पांच स्थानों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए तालाबों का चिन्हांकन किया जाकर समूह निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के स्त्रोतों पर वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल कर की वसूली अनिवार्य रूप से की जाए। पानी के अपव्यय को रोकने के लिए है सभी नलों में टौंटी लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जल को व्यर्थ बहाने वालों पर जुर्माना लगाया जाये। उन्होंने समग्र ई-केवायसी लिंकिंग कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय भवनों में नल कनेक्शन लिए जाएँ।
इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा नरेगा कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं पायी जाने पर एपीओ पुनासा श्री गुलरेज खान को एक महीने का वेतन काटने का नोटिस देने के निर्देश दिए गए। जल गंगा संवर्धन अभियान में कार्य ना करने वाले पलसूद रैयत के सहायक सचिव श्री देवकरण मौर्य को भी नोटिस जारी किया गया। साथ ही सभी को जल संवर्धन के कार्य को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में जल की उपलब्धता को लेकर संकट न हो इसलिए जल गंगा संवर्धन अभियान में खेत तालाब और डगवेल के कार्य अधिकतम किए जाएं। उन्होंने पीएचई विभाग के अंतिम घर तक पानी की पहुंच, सड़क रिपेयरिंग, चैंबर के ढक्कन आदि कार्यों की समीक्षा की। इसमें बीड गुराडिया में पायी गई समस्याओं को दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। आंगनवाड़ी भवनों जैसे कोदबार मोरगढ़ी और मोहना के पास कुएं की शिकायत पर तत्काल जाली लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
इसके अलावा कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा नर्मदा नगर पंचायत में वाटर डिस्पेंसर का निरीक्षण और फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसके माध्यम से एक रूपये में एक लीटर ,पांच रुपए में दस लीटर और दस रुपए में बीस लीटर फिल्टर्ड पानी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने ग्राम रीछी में मियावाकी पद्धति से लगाए गए 70 हजार पौधों का भी अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत नमर्दा नगर के उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत सरल्या में मध्य प्रदेश जल निगम द्वारा बनाये गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएमजीएसवाय की सड़कों की गुणवत्ता निश्चित करने के लिए एसडीएम पुनासा को प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, एसडीएम पुनासा श्री शिवम प्रजापति, पुनासा जनपद सीईओ श्री अभिषेक त्रिवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

शेयर करे

Recent News