जल गंगा संवर्धन अभियान
सेव वॉटर साइक्लोथॉन 15 जून को
दैनीक आगाज इंडिया इंदौर, दिनांक 14 जून 2025। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी के जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर निगम इंदौर द्वारा लगातार नागरिकों को जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 15 जून 2025, रविवार को प्रातः 6:00 बजे श्री अटल बिहारी वाजपेयी क्षेत्रीय उद्यान (रीजनल पार्क), इंदौर से “सेव वॉटर साइक्लोथॉन” का आयोजन किया जा रहा है।
जलकार्य प्रभारी श्री अभिषेक शर्मा ‘बबलू’ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वर्षा जल के संचयन और रेन वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देना है, ताकि शहर में जल संकट से निपटा जा सके।
इस साइक्लोथॉन में दो श्रेणियों में साइकिल रैली आयोजित की जाएगी –
1. 10 किलोमीटर श्रेणी – जो रीजनल पार्क से प्रारंभ होकर जीपीओ चौराहा होते हुए पुनः रीजनल पार्क पर समाप्त होगी।
2. 15 किलोमीटर श्रेणी – जो रीजनल पार्क से प्रारंभ होकर जीपीओ चौराहा, राजवाड़ा, कलेक्टर चौराहा, चोइथराम चौराहा होते हुए वापस रीजनल पार्क पहुंचेगी।
इस आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विशेष रूप से डिजाइन की गई शर्ट, कैप तथा रिफ्रेशमेंट किट प्रदान की जाएगी। आयोजन स्थल पर जल संरक्षण से संबंधित प्रदर्शनी तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल भी नागरिकों के अवलोकन हेतु लगाए जाएंगे।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के जागरूक नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस साइक्लोथॉन में भाग लें और जल संरक्षण की इस महाअभियान का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि वर्षा जल का संचयन न केवल आज की आवश्यकता है, बल्कि भविष्य की जल सुरक्षा का आधार भी है।
आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने बताया कि नगर निगम इंदौर द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएं एवं निरीक्षण अभियान भी चलाए जा रहे हैं। सेव वॉटर साइक्लोथॉन के माध्यम से नागरिकों को इस दिशा में प्रेरित किया जाएगा कि वे अपने घरों, संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों में वर्षा जल संग्रहण प्रणाली स्थापित करें।