क़ादरी के पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच हो
———————————-
मोहन सरकार, योगी सरकार की तरह इस मामले में सख़्त क़ानून बनाए
———————————-
दैनीक आगाज इंडिया 14 जून 2025 इंदौर ।लव जेहाद में पकड़े गए आरोपियों को कांग्रेस पार्षद द्वारा फंडिंग किए जाने के कबूलनामे के आधार पर आरोपी बनाकर पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच की जाए।भाजपा नेता शैलेंद्र महाजन ने बताया की आज पकड़ाए लव जेहाद के दोनों आरोपियों ने क़बूला कि दो हिंदू लड़कियों से लव जेहाद कर उनसे शादी और फिर अनैतिक कार्य करवाने की साज़िश के लिए कांग्रेसी पार्षद अनवर क़ादरी ने रुपए दिए थे। श्री महाजन बताया की लव जेहादी साहिल और अल्ताफ़ ने मीडिया को कैमरे के सामने बताया कि हिंदू लड़कियों को बहलाकर -फुसलाकर शादी करने और अनैतिक काम करवाने के लिए कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने साहिल को 2 लाख और अल्ताफ़ को 1 लाख रुपए देकर काम को अंजाम देने के बाद और रुपए देने की बात कही।
श्री महाजन ने पुलिस प्रशासन माँग कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर लव जेहादी साहिल और अल्ताफ़ के साथ साज़िशकर्ता अनवर क़ादरी को आरोपी बनाया जाए।साथ ही क़ादरी के सभी पुराने आपराधिक प्रकरणों की जाँच चाहिए ।
वही मुख्यमंत्री मोहन यादव से पत्र लिखकर माँग की मध्य प्रदेश में वर्ग विशेष द्वारा पूरे प्रदेश में अलग अलग तरह से हिंदू युवतियों को फ़साकर लव जेहादी,धर्मांतरण और अनैतिक कार्य में धकेलने जैसे मामले रोज़ाना सामने आ रहे है।ऐसे आरोपियों के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरह मध्यप्रदेश में भी जल्द सख़्त क़ानून बनाया जाना चाहिए। सद्भावनाओं सहित शैलेन्द्र महाजन