कुमेडी के बस स्टैंड को देखकर मुख्यमंत्री गद – गद*

इतने शानदार बस स्टैंड के निर्माण के लिए जिला प्रशासन और प्राधिकरण को बधाई -दैनिक आगाज इंडिया 14 sep 2024 इंदौर, प्रदेश में पहली बार बन रहा है एयरपोर्ट जैसा बस स्टेशन**यह होगा प्रदेश का सबसे बड़ा बस स्टैंड*इंदौर । इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा एम आर 10 पर स्थित ग्राम कुमेडी में बनाए जा रहे बस स्टैंड को देखकर मुख्यमंत्री गदगद हो गए । मुख्यमंत्री ने इतने शानदार बस स्टैंड का निर्माण करने के लिए इंदौर के जिला प्रशासन और इंदौर विकास प्राधिकरण को बधाई दी । प्राधिकरण के द्वारा प्रदेश में पहली बार एयरपोर्ट के जैसा बस स्टैंड बनाया जा रहा है । यह प्रदेश का सबसे बड़ा बस स्टैंड है।प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दोपहर में इस निर्मित किये जा रहे बस स्टैंड को देखने के लिए पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचने के बाद पूरे बस स्टैंड के क्षेत्र का भ्रमण करते हुए विस्तार से जानकारी ली । उन्होंने कलेक्टर आशीष सिंह से पूछा कि इस बस स्टैंड से कितनी बसों का संचालन होगा ? इस पर कलेक्टर के द्वारा बताया गया कि बस स्टैंड से हर दिन 1200 बसों का संचालन किया जाएगा । यहां से मोटे तौर पर हर दिन 80000 यात्री सफर कर सकेंगे ।
मुख्यमंत्री के द्वारा इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम प्रकाश अहिरवार से पूछा गया कि इस बस स्टैंड की जमीन को प्राधिकरण के द्वारा कैसे अरेंज की गई ? इस पर अहिरवार ने उन्हें जानकारी दी कि मास्टर प्लान में किए गए प्रावधान के अनुसार यह जमीन बस स्टैंड की है । प्राधिकरण के द्वारा योजना के तहत जमीन प्राप्त की गई है । इस जमीन पर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा बस स्टैंड बनाया जा रहा है । इस बस स्टैंड से संचालित होने वाली बसों से आने जाने वाले नागरिकों को लोक परिवहन उपलब्ध कराने के लिए बस स्टैंड पर 80 सिटी बस के लिए भी जगह रखी गई है । जैसे ही बस स्टैंड का संचालन शुरू होगा वैसे ही यहां से सिटी बस का संचालन भी शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री के द्वारा बस स्टैंड के क्षेत्र में बस की पार्किंग के लिए रखे गए स्थान के बारे में भी जानकारी ली गई । इसके साथ ही उन्होंने वहां आने वाले नागरिकों के वाहन की पार्किंग की भी जानकारी ली । प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं इंदौर के संभाग आयुक्त दीपक सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री को बताया गया कि यह बस स्टैंड मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा बस स्टैंड है । इतना बड़ा बस स्टैंड अभी प्रदेश में कहीं भी नहीं बनाया गया है। बातचीत के दौरान प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम प्रकाश अहिरवार ने मुख्यमंत्री को इस बस स्टैंड की खासियत की जानकारी देते हुए बताया कि यह एयरपोर्ट के जैसा बस स्टैंड होगा । इस बस स्टैंड को एयर कूल्ड रखा जाएगा । अभी इस तरह की व्यवस्था प्रदेश में किसी भी बस स्टैंड में नहीं है । पूरे बस स्टैंड का भ्रमण करने के बाद मुख्यमंत्री गद गद हो गए । उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि दिसंबर में इस बस स्टैंड का लोकार्पण करने की कोशिश की जा रही है । यह बस स्टैंड न केवल इंदौर के नागरिकों को बल्कि पूरे प्रदेश के नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात होगा ।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम