दैनिक आगाज इंडिया 14 नवंबर 2024 इंदौर, नगर निगम के द्वारा आरएनटी मार्ग पर स्थित सिल्वर मॉल के तलघर में गंदगी का ढेर मिलने पर चालान बनाने की कार्रवाई की गई। इस माल की प्रबंध समिति से 1.40 लख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।
इंदौर की पहचान स्वच्छता को कायम रखने की दिशा में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में सारे शहर में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एक तरफ नगर निगम के द्वारा जहां ठोस अपशिष्ट के संग्रहण के कार्य को मुस्तादी के साथ किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। निगम आयुक्त शिवम वर्मा के द्वारा सभी अपर आयुक्त को सुबह के समय पर उन्हें आवंटित किए गए जोनल कार्यालय के क्षेत्र में भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है।
इसके साथ ही स्वच्छता के प्रभारी अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा स्वयं भी सुबह से दौरा करते हुए हर स्थान पर स्थिति का आंकलन करते हैं। आज सुबह अपने दौरे के दौरान मिश्रा सिल्वर मॉल में पहुंच गए । वहां पर उन्हें तलघर में कचरे का ढेर नजर आया। इस पर मिश्रा के द्वारा नेहरू स्टेडियम जोनल कार्यालय के सीएसआई कर्मेंद्र को हेवी पेनल्टी करने के निर्देश दिए गए। इस तारतम्य में सिल्वर मॉल के जो सोसाइटी मैनेजर है उन पर 1.05 लाख रु का स्पाट फाइन किया गया । एक अन्य 35 हजार रुपए स्पाट फाइन की कार्रवाई की गई । इस तरह से कुल मिलाकर 1.40 लाख रुपए के सपोर्ट फाइन की कार्रवाई की गई ।


सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल हेतु आयुष विभाग का अभिनव प्रयास।873 नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ, परंपरागत औषधियों और योग को मिला प्रोत्साहन।
दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इंदौर मुख स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती जागरूकता और परंपरागत उपचार पद्धतियों के जनहित में प्रचार-प्रसार को लेकर आयुष विभाग इंदौर ने एक उल्लेखनीय पहल की है। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिले के 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में “सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल” विषय पर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर