इंदौर में होगी ईएजी ग्रुप की 41वीं बैठक।

अतिरिक्त सचिव भारत सरकार विवेक अग्रवाल ने ली तैयारियों संबंधी बैठक

दैनिक आगाज इंडिया 14 नवंबर 2024 इंदौर वित्त मंत्रालय भारत सरकार के अधीन 41वीं यूरेशियन की बैठक 25 नवम्बर से 29 नवम्बर के बीच इंदौर में होगी। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस बैठक की तैयारी के लिए भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल आज इंदौर आए और बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भारत में यह बैठक लगभग 16 वर्षों के बाद आयोजित हो रही है। इस प्रतिष्ठा पूर्ण आयोजन में सभी तैयारियां मानकों के अनुरूप की जाए। उन्होंने बताया कि यह बैठक मुख्य रूप से मनी लांड्रिंग एवं आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ रणनीति बनाने के उद्देश्य से हो रही है। बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह एवं आयोजन से जुड़े सभी अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट इंदौर में आगमन के समय प्रदेश की सांस्कृतिक झलक भी प्रस्तुत की जाएगी। सभी अतिथियों का भारतीय परंपरा के अनुरूप स्वागत किया जाएगा। एयरपोर्ट में इसके लिए इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ आर. पी. अहिरवार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी अतिथियों के लिए शहर के विभिन्न होटल्स में आवास व्यवस्था की गई है। यहाँ पर उनके लिए मनी एक्सचेंज काउंटर और स्वास्थ्य चेकअप सुविधाएँ भी सुनिश्चित की गई है।
संभागायुक्त दीपक सिंह के मार्गदर्शन में इंदौर के प्रतिष्ठित डेली कॉलेज एवं धार ज़िले के मांडव भ्रमण सहित इंदौर के प्रमुख पर्यटक स्थलों मे डेलीगेट्स के भ्रमण की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। आयुक्त नगर निगम शिवम वर्मा ने बैठक में बताया कि इस आयोजन की स्मृति को चिरस्थायी स्वरूप देने के लिए आयोजन स्थल के निकट ही वृक्षारोपण के लिए स्थान चयनित किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने बताया के आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। बैठक में बताया गया कि मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास को प्रदर्शित करते हुए एक प्रदर्शनी का आयोजन भी प्रस्तावित है। साथ ही वहाँ पर मृगनयनी के माध्यम से के वस्त्रों की एक प्रदर्शनी का काउंटर भी लगाया जाएगा। श्री अग्रवाल ने दिल्ली से आए अन्य अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

*विभिन्न अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी*

सफल आयोजन के लिये कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। आयोजन संबंधी सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी अपर आयुक्त नगर निगम दिव्यांक सिंह को, विमानतल पर व्यवस्था के दायित्व सीईओ आईडीए रामप्रकाश अहिरवार, कार्यक्रम स्थल व्यवस्था अपर कलेक्टर श्रीमती ज्योति शर्मा, डेलीगेट्स के होटल में रूकने संबंधी व्यवस्था अपर आयुक्त नगर निगम रोहित सिसोनिया, स्वल्पाहार एवं भोजन संबंधी व्यवस्था अपर कलेक्टर गौरव बेनल, बीसीसी सेंटर पर कन्ट्रोल रूप व्यवस्था उपायुक्त भू-अभिलेख श्यामेन्द्र जायसवाल, आगन्तुकों की भ्रमण व्यवस्था अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, डेली कॉलेज संबंधी भ्रमण व्यवस्था क्षेत्रीय प्रबंधक रिंकेश वैश्य, मांडव भ्रमण संबंधी व्यवस्था सीजीएम प्रकाश चौहान, स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था अपर संचालक एनवीडीए शैलेन्द्र सोलंकी, अति विशिष्ट एवं प्रतिनिधियों के लिए परिवहन और अन्य व्यवस्थाओं के प्रबंधन की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर रोशन राय, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन को सौंपी गई है। आयोजन के दौरान कार्यक्रम स्थल और अन्य शहर की संपूर्ण यात्रा व्यवस्था सुनिश्चित करने का कार्य डीसीपी ट्रैफिक श अरविंद तिवारी, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था अधीक्षक यंत्री एमपीईबी मनोज शर्मा, अतिथियों द्वारा किए जाने वाले वृक्षारोपण की व्यवस्था अपर आयुक्त नगर निगम अभय राजनगांवकर को दायित्व सौंपे गए है। उक्त दल प्रभारी के साथ अन्य अधिकारियों को भी आवश्यक जिम्मेदारी दी गई है।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम