दhttps://dainikaagaazindia.in/wp-content/uploads/2024/11/VID_20241114_224149_536.mp4.movैनिक आगाज इंडिया 14 नवंबर 2024 इंदौर, पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह की इंदौर में आमद का अहसास शहर को होने लगा है, शाम ढलते ही ऐसे चौराहै व मार्ग जो गुंडे बदमाश शार्ट कट के लिए अपनाते है और उन्हीं चौराहों पर क्षेत्रीय थानों के पुलिस बल को देख पेंट ढीली हो रही है गुंडों की, आम जनता में संतुष्टि का भाव देखने को मिला परिवार सहित रात को किसी काम से निकले परिवारों को ये सब देख बहुत सकुन मिल रहा है उन्हें विश्वास है उनकी सुरक्षा में मध्यप्रदेश पुलिस रात में भी मुस्तेद है।