डॉ. मोहन सरकार ने ’’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के साथ गौरवशाली विकसित मध्यप्रदेश की संकल्पना को साकार करने का प्रयास किया-श्री प्रहलाद पटेल

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर 14 दिसम्बर,2024/जावरा कम्पाउण्ड स्थित भाजपा कार्यालय पर मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली सरकार का एक साल पूर्ण होने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है कि मध्यप्रदेश में 13 दिसंबर 2023 को डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में गठित भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सफल एवं सार्थक एक वर्ष पूर्ण कर लिया है।
2023 के विधानासभा चुनावों में मध्यरप्रदेश के प्रचण्डह एवं ऐतिहासिक जनआशीर्वाद से हमें यह राष्ट्र वादी सरकार प्राप्त हुई थी। एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी का नारा चरित्रतार्थ हुआ था।
सरकार का यह प्रथम वर्ष मध्य प्रदेश में सुशासन, विकास और विरासत के संवर्धन के लिए समर्पित रहा है। हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मंत्र ’’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के साथ गौरवशाली सम्पन्न एवं विकसित मध्यप्रदेश की संकल्पना को साकार करने का ईमानदार प्रयास किया हैं।
यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की उन्नति के लिये किसान, गरीब, महिला और युवाओं के लिये सफलता के द्वार खोल दिये हैं, इससे इन वर्गों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।
हर्ष का विषय है कि स्वयं प्रधानमंत्री श्री मोदी जी आगामी 25 दिसम्बर को छतरपुर में केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास करने आ रहे हैं। साथ ही फरवरी-2025 में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी प्रधानमंत्री श्री मोदी पधारेंगे।
प्रदेश में 11 दिसम्बर से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान और राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनकल्याण पर्व शुरू किया गया है।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित नागरिकों को लाभान्वित किया जायेगा और जन समस्याओं का मौके पर शिविर लगाकर निराकरण किया जायेगा। इसमें केन्द्र और राज्य सरकार की शत-प्रतिशत सैचुरेशन वाली चिन्हित-34 हितग्राही मूलक योजनाओं में और 11 लक्ष्य आधारित योजनाओं के साथ विभिन्न विभागों से संबंधित 63 सेवाओं का शिविर लगाकर आमजन को लाभ दिया जाएगा।
जन-कल्याण पर्व में विभिन्न विभागों की गतिविधियां, विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन के साथ जन-कल्याण के कार्य प्रमुखता से किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली सरकार ने एक वर्ष में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए है चाहे गरीब कल्याण के लिए इंदौर के हुकुमचंद मिल के 4 हजार 800 श्रमिक परिवारों की लंबित राशि 224 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, याऽ संबल 2.0 के अंतर्गत 1 करोड़ 73 लाख से अधिक श्रमिकों का पंजीयन। 40 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों को 895 करोड़ रुपये से अधिक की अनुग्रह राशि का अंतरण एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में प्रतिमाह 55 लाख हितग्राहियों को 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि का अंतरण या महिला सशक्तिकरण जिसके अंतर्गत शासकीय सेवाओं में महिलाओं को अब 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा, लाड़ली बहना योजना में 1.29 करोड़ बहनों को जनवरी 2024 से अब तक 19 हजार 212 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण किया गया। रक्षाबंधन पर बहनों को 250-250 रूपये अतिरिक्त राशि नेग के रूप में दी गई।प्रदेश की लगभग 26 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर की रीफिलिंग के लिए वर्ष 2024 में 715 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण किया गया,एक लाख से अधिक दीदीयां लखपति बनी हैं।
किसान कल्याण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में पीएम किसान समृद्धि केंद्र की स्थापना होगी। रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में किसानों को 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से अधिकतम 3900 रूपये प्रति हेक्टेयर की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। किसानों को समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं पर प्रति क्विंटल 125 रुपये बोनस का भुगतान।सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4,892 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उपार्जन करने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री किसान कल्याण सम्मान निधि में 6 हजार रूपये प्रति वर्ष का भुगतान सीधे किसानों के खातों में किया जा रहा है। फसल की बोनी के सही आंकलन के लिये डिजिटल क्राप योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। राजस्व महाअभियान के दो चरणों में 80 लाख से अधिक लंबित प्रकरणों का निपटारा किया गया। राजस्व महाअभियान 3.0 शुरू हुआ।
युवाओं के लिए प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपति अब कुलगुरु कहलाएंगे। राज्य स्तरीय रोज़गार दिवस के अवसर पर रिकॉर्ड 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ रुपये का स्व-रोज़गार ऋण वितरित हुआ। सभी शासकीय विभागों में लगभग 1 लाख पदों पर भर्तियां की जा रही। आगामी 5 वर्ष में 2.50 लाख सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के उद्देश्य से 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस प्रारंभ।
आयुष्मान भारत योजना में अब तक 4 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित कर मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना शुरू।
गौ-संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में साल 2024 को गौवंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के बीच एमओयू हुआ। 10 से ज्यादा गाय पालने पर सरकार द्वारा अनुदान देने का निर्णय। गौशालाओं में गौ-वंश के लिए बेहतर आहार हेतु प्रति गौ-वंश मिलने वाली 20 रुपये की राशि बढ़ाकर 40 रुपये करने का निर्णय। प्रत्येक 50 किमी पर घायल गायों के इलाज के लिए हाइड्रोलिक कैटल लिफ्टिंग वाहन का प्रबंध और इसके साथ ही टाइगर रिजर्व की संख्या में बढ़ौत्तरी मध्यप्रदेश टाइगर और चीता स्टेट के बाद बना लेपर्ड स्टेट। भारत सरकार की रिपोर्ट अनुसार प्रदेश में 3 हजार 907 तेंदुए हैं, जो कि देश में सबसे अधिक हैं। भोपाल का रातापानी बना प्रदेश का आठवां टाइगर रिजर्व।
मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान को मिलाकर बनेगा देश का सबसे बड़ा चीता कॉरिडोर। माधव नेशनल पार्क भी शीघ्र टाइगर रिजर्व घोषित होगा। सिंहस्थ-2028 की तैयार प्रारंभ, टास्क फोर्स का गठन हुआ। संकल्प पत्र 2023 उज्जैन को ग्लोबल स्पिरिचुअल सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा। सिंहस्थ 2028 में सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का उज्जैन विकास प्राधिकरण के माध्यम से नगर विकास योजना। (लेण्ड पूलिंग योजना) अन्तर्गत स्थाई अधोसंरचना का निर्माण किया जावेगा।
सिंचाई का रकबा भी बढ़ाया गया जिसमें 1320 करोड़ रुपये की लागत वाली चितरंगी दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को स्वीकृति। सिंगरौली जिले में परियोजना से 32 हजार 125 हेक्टेयर में सिंचाई क्षेत्र विकसित होगा। 4 हजार 197 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से जावद-नीमच दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को स्वीकृति दी गई है। केन्द्र सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजना चाहे, पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा’’ का शुभारंभ, अधोसंरचना विकास, पीएम स्वज-निधि योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीएम आवास योजना, कृषि अवसंरचना निधि, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वा,मित्वं योजना, नशामुक्त भारत अभियान, आयुष्मानि भारत योजना, मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्री य पशु रोगनियंत्रण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन और स्वच्छ भारत मिशन में मध्यप्रदेश लगातार अग्रणी है।

मध्यप्रदेश का रोड-मेप, विकसित भारत के सपनों को पूरा करने, विकसित मध्यप्रदेश के लिए हमने रोड-मेप तैयार किया है। इसके कुछ महत्वपूर्ण निर्णय आपको बताना चाहता हूँ।
अर्थव्यवस्था दोगुनी, कृषकों को सौर ऊर्जा, कृषि फसलों के विविधिकरण की पहल
पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज, समितियों का विस्तार, एसएचजी को बनाएंगे जन आंदोलन, यात्रियों के लिए परिवहन सुविधा, युवाओं को नौकरी और स्व-रोजगार, मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का गठन, श्रेत्रीय पुनर्गठन, क्षेत्रीय वित्त्तीय आर्थिक विकास केन्द्र, नगरीय विकास को गति, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0, खाली मिलों की भूमि पर शहरी प्रोजेक्ट, श्रीराम-वन-पथ-गमन, श्रीकृष्ण पाथेय, निर्माणाधीन महालोक, पशुपालकों को अनुदान, जीवनदायिनी नर्मदा-निर्मल एवं प्रवाहमान, नदी जोड़ो परियोजना, गौ-शालाओं का संचालन, जल संवर्धन-जनकल्याण अभियान प्रतिवर्ष,नक्सल मुक्त प्रदेश को नक्सल मुक्त किया जायेगा। साथ ही सर्व वर्ग का विकास मिशन, विद्युत उत्पादन में बढ़ोत्तरी जैसे अनेकों कार्यो के साथ ही डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने कम समय में ही अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। अंत्योदय यानी समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का कल्याण हमारा लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमारी सरकार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन के जीवन में खुशहाली लाने के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहेगी। प्रदेश सरकार का यह एक वर्ष मध्यप्रदेश को विकसित, गौरवशाली, वैभवशाली, संपन्न और समृद्ध बनाने के अभियान में मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, श्री गोलू शुक्ला, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, जिला अध्यक्ष चिन्टू वर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन टीनू, प्रदेश प्रवक्ता श्री नरेन्द्र सलूजा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री प्रदीप नायर, मीडिया प्रभारी श्री रितेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी श्री नितीन द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम