पश्चिम क्षेत्र स्थित फूटी-कोठी अग्रसेन धाम में बह रही है,गीता ज्ञान की गंगा*

*27 वाँ अ.भा.गीता जयंती महोत्सव
*परमात्मा सर्वव्यापी है*
*स्वामी परमानंद*

दैनिक आगाज इंडिया 14 Dec 2024 इन्दौर। रिद्धि सिद्धि ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल आतिश अग्रवाल ने बताया की शीत लहर में पश्चिम क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता गीता महोत्सव में गीता ज्ञान का श्रवण करने बड़ी संख्या में पहुँच रही है।आज आगरा,वाराणसी,भीकनगाँव से पहुँचे संतों ने प्रवचन दिए।

परमात्मा संसार के कण-कण में व्यापत है,परमात्मा के अलावा संसार में कुछ है,ही नहीं।भगवान कृष्ण कहते है,इस संसार में सर्वत्र में ही में हूं।मेरे अतिरिक्त कुछ भी नहीं है, जैसे कपडा सुत से निर्मित है,यदि कपड़े में से सूत /धागों को अलग कर दें तो कुछ भी (कपड़ा)नहीं बचेगा।ऐसे ही संसार में से यदि भगवान पृथक हो जाए तो कुछ भी शेष नहीं बचेगा ।परमात्मा सर्वव्यापी है।
यह उद्ग़ार आज फूटी कोठी स्थित अग्रसेन धाम पर 27 वाँ अखिल भारतीय गीता जयंती महोत्सव के छठवें दिवस पर प्रवचन करते हुए स्वामी परमानंद जी (आगरा) ने व्यक्त किए।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे जगत व्यापी परमात्मा का भजन करें।उनके शरणागत हो तो मानव जीवन का कल्याण हो जाएगा ।

भदोही (वाराणसी)से पधारे पंडित पीयूष ने प्रवचन और गीता घ्यान कराया ।
प्रचार प्रमुख शैलेन्द्र महाजन ने बताया की आज रविवार को सायं 4:30 बजे इस सप्त दिवसीय दिव्य गीता ज्ञान यज्ञ की पूर्ण आहुति होगी।पश्चिम क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर गीता ज्ञान का लाभ लेने की अपील कि है।

प्रारंभ में संतों का स्वागत
रमेशचंद्र अग्रवाल,,सूरज अग्रवाल,रुचि अग्रवाल,सक्षम अग्रवाल,सिद्धांत अग्रवाल,
मुरारीदास महंत दिनेश अवध,किशोर शर्मा ने किया।
संचालक डॉक्टर राजाराम गुप्ता ने किया।

शेयर करे

Recent News