इंदौर का स्टार्टअप ‘क्यारी’ कल नज़र आएगा शार्क टैंक पर, नेशनल स्टार्टअप डे पर सांसद शंकर लालवानी ने दी बधाई*
दैनिक आगाज इंडिया 15 जनवरी 2025 इंदौर, ग्रीन डेकोर स्टार्टअप क्यारी सोनी टीवी के स्टार्टअप फंडिंग शो शार्क टैंक पर नज़र आएगा। सांसद शंकर लालवानी ने स्टार्टअप के फाउंडर आगम जैन से मुलाकात कर उन्हें नेशनल स्टार्टअप डे की बधाई दी। सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर का स्टार्टअप इकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है…