दैनिक आगाज इंडिया 15 जनवरी 2025 इंदौर, ग्रीन डेकोर स्टार्टअप क्यारी सोनी टीवी के स्टार्टअप फंडिंग शो शार्क टैंक पर नज़र आएगा।
सांसद शंकर लालवानी ने स्टार्टअप के फाउंडर आगम जैन से मुलाकात कर उन्हें नेशनल स्टार्टअप डे की बधाई दी।
सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर का स्टार्टअप इकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है और क्यारी जैसे कई स्टार्टअप राष्ट्रीय स्तर पर नज़र आएंगे।
सावन लड्ढा ने बताया इंदौर के स्टार्टअपस ने 1000 करोड़ से ज्यादा का फण्ड करा हैँ और स्टार्टअप इकोसिस्टम मे 1400+ स्टार्टअप हो गए हैँ