आकाश इंस्टीट्यूट पर 50 हजार एवं एलन इंस्टिट्यूट पर 25 हजार का किया स्पॉट फाइन
दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 15 फरवरी 2025। आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर में कचरा एवं गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के क्रम में आज विजयनगर क्षेत्र में बीआरटीएस एवं सत्य साई चौराहे पर प्रातः आकाश इंस्टीट्यूट और एलेन कोचिंग संस्थान के कुछ कर्मचारियों द्वारा गुजराती कॉलेज के सामने सार्वजनिक सड़क पर पम्पलेट वितरण किया गया। इस दौरान पम्पलेट सड़क पर फेंककर गंदगी फैलाई गई।
इस पर अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी श्री राम मनोहर गोसर ने सीएसआई श्री अरविंद पथरोड़ और श्री वीरेंद्र चौहान को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निर्देशानुसार, दोनों संस्थानों पर स्पॉट फाइन लगाया गया, जिसमें आकाश इंस्टीट्यूट पर ₹50,000 एवं एलेन इंस्टीट्यूट पर ₹25,000 का जुर्माना लगाया गया।
इस कार्रवाई के दौरान सीएसआई श्री अरविंद पथरोड़, श्री वीरेंद्र चौहान, सहायक सीएसआई श्री अनुज पवार, श्री जय किशन नागर एवं एनजीओ टीम बेसिक के सदस्य भी मौजूद रहे।

