संकल्प पत्र का किया विमोचन
मोदी का नाम और काम ही गारंटी है -श्री प्रहलाद पटेल
विकास विरासत के साथ किया है -श्री प्रहलाद पटेल
मोदी जी गति के साथ कर रहे हैं देश की प्रगति -श्री प्रहलाद पटेल
संकल्प पत्र गौरवशाली वर्तमान और वैभवशाली भविष्य को दर्शाता है -श्री प्रहलाद पटेल
इंदौर। 15 अप्रैल 2024। माननीय कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने रीगल चौराहा स्थित होटल सरोवर पोर्टिको में भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को लेकर प्रदेश वार्ता को संबोधित किया सर्वप्रथम माननीय कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने संकल्प पत्र का विमोचन किया उसके पश्चात प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब पुरा होने ही गारंटी हैं मोदी का नाम और काम ही गारंटी है एक दिन में यह विश्वास नही बनता मोदी जी जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में पिछले 10 वर्षो में हर सम्भव कार्य किए गए गांव गांव तक योजनाओं को पहुंचाया गया जिसका परिणाम आज संकल्प पत्र में दिख भी रहा है. मजदूरों के क्षेत्र में यूनिक आईडी देकर पीएफ देने वाले प्रथम प्रधानमंत्री है , कृषि के क्षेत्र में नैनो यूरिया और जैविक खेती को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया गया है वहीं मोटे अनाज को प्रोत्साहन देते हुए छोटे किसानों का भी ध्यान रखा गया है, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत संकल्प पत्र में 3 करोड़ आवास बढ़ाने का संकल्प लिया हैं ,आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 70 वर्षों से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा ,दिव्यांगो को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सकेगा, मातृ शक्ति को आत्मनिर्भर करके 1 करोड़ लखपति दीदी का संकल्प पुरा हुआ अब 3 करोड़ तक पहुंचाने का संकल्प लिया हैं, मोदी जी की प्रगति में प्रगति के साथ गति भी है ,ऐसा कोई क्षेत्र नही जो संकल्प पत्र मे छुट गया हो चाहे सौर ऊर्जा हो या विकास के साथ विरासत को संजोए हुए भगवान बिरसा मुंडा जी की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का कार्य मोदी जी ने किया है साथ ही चाहे उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर, वाराणसी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर और अयोध्या में श्री राम लला खूब भव्य मंदिर में विराजमान करना मुख्य कार्य रहे हैं। यह संकल्प पत्र गौरवशाली वर्तमान और वैभवशाली भविष्य को दर्शाता है।
इस अवसर पर विधायक श्री रमेश मेंदोला, जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन टीनू, प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविंद मालू, श्री नरेंद्र सलूजा, श्री आलोक दुबे, प्रदेश मीडिया विभाग सदस्य श्री प्रेम व्यास, मीडिया प्रभारी श्री रितेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी श्री नितिन द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी श्री वरुण पाल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक श्री प्रदीप नायर, श्री घनश्याम काकाणी उपस्थित रहे।
दीपक जैन टीनू
प्रदेश सह मीडिया प्रभारी