चार पहिया वाहनो को किराये पर लेकर, उसको गिरवी रखने वाले गिरोह का, पुलिस थाना भँवरकुआं ने किया पर्दाफाश।

धोखाधड़ी कर गिरवी रखे गए 05 चार पहिया वाहन, पुलिस ने किए जप्त।

दैनिक आगाज इंडिया 15 मई 2025 इन्दौर– शहर में अपराधों नियंत्रण के परिपेक्ष्य में लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाले बदमाशों व संदिग्धों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये है ।
उक्त निर्देशो के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस उपायुक्त जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे के द्वारा धोखाधड़ी करने वाले संदिग्धों बदमाशो के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देशों पर थाना प्रभारी भँवरकुआं व टीम ने चार पहिया वाहनो को किराये पर लेकर, उसको गिरवी रखने वाले गिरोह का, पर्दाफाश कर 5 चार पहिया वाहन जप्त किए हैं । इसी अनुक्रम में थाना भँवरकुआं इन्दौर रेंटल कार सर्विस के संचालक पीडित फरियादी के व्दारा थाना भँवरकुआं इन्दौर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, की बदमाश निखिल भावसार निवासी धरमपुरी जिला धार का फरियादी से पांच कार क्रमशः 1- महिन्द्रा स्कार्पियो क्रमांक MP-09-DP-9901, 2- महिन्द्रा थार क्रमांक MP-09-DR-9901, 3- कार होण्डा एमेज क्रमांक MP-09-DD-5314, 4- महिन्द्रा थार क्रमांक MP-09-DS-9902, 5- महिन्द्रा थार क्रमांक MP-09-DP-9328, को प्रतिदिन के किराये पर लेकर किराये पर चालने के नाम से किसी को गिरवी रखने की पुलिस रिपोर्ट पर से थाना भँवरकुआं इन्दौर पर अपराध क्रमांक 479/2025 धारा 316 (2) भा.न्या.सं. का पंजीबद्ध किया गया है ।

प्रकरण के अनुसंधान में पीडिता फरियादी की उक्त कारो को बदमाश द्वारा गिरवी रखे स्थानो से बदमाश के व्दारा किराये पर ली गई गिरवी रखी कार क्रमशः
1- महिन्द्रा स्कार्पियो क्रमांक MP-09-DP-9901,
2- महिन्द्रा थार क्रमांक MP-09-DR-9901,
3- कार होण्डा एमेज क्रमांक MP-09-DD-5314,
4- महिन्द्रा थार क्रमांक MP-09-DS-9902, 5- महिन्द्रा थार क्रमांक MP-09-DP-9328, को भँवरकुआं पुलिस के व्दारा जप्त किया है ।

गिरोह का सरगना निखिल भावसार निवासी धरमपुरी जिला धार, फरार हो गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल हेतु आयुष विभाग का अभिनव प्रयास।873 नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ, परंपरागत औषधियों और योग को मिला प्रोत्साहन।

दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इंदौर मुख स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती जागरूकता और परंपरागत उपचार पद्धतियों के जनहित में प्रचार-प्रसार को लेकर आयुष विभाग इंदौर ने एक उल्लेखनीय पहल की है। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिले के 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में “सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल” विषय पर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मध्यप्रदेश में स्पेसटेक पर पहली उच्च स्तरीय हितधारक परामर्श बैठक सम्पन्न।

आईआईटी इंदौर में आयोजित परामर्श से स्पेसटेक नीति निर्माण को मिली दिशा। दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इन्दौर, मध्यप्रदेश को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा गत दिवस आईआईटी इंदौर में ‘एमपी स्पेसटेक नीति

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

ओंकारेश्वर  को  वाराणसी व उज्जैन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा . ममलेश्वर महालोक की तैयारी 

ममलेश्वर ओंकारेश्वर को लेकर शीघ्र ट्रस्ट बनाया जाएगा   दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 खण्डवा, ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है ऐसे में उज्जैन महालोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर ममले तीनश्वर महालोक दोनों मंदिरों को मिलाकर ट्रस्ट बनाने की मांग लंबित है भारतीय पुरातत्व विभाग

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

वर्षा जल संरक्षण हेतु नागरिकों को किया जाएगा जागरूक

जल गंगा संवर्धन अभियान सेव वॉटर साइक्लोथॉन 15 जून को दैनीक आगाज इंडिया इंदौर, दिनांक 14 जून 2025। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी के जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर निगम इंदौर द्वारा लगातार नागरिकों को जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

लव जेहाद के लिए फंडिंग और साज़िशकर्ता कांग्रेसी पार्षद को भी आरोपी बनाए।

क़ादरी के पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच हो———————————-मोहन सरकार, योगी सरकार की तरह इस मामले में सख़्त क़ानून बनाए———————————- दैनीक आगाज इंडिया 14 जून 2025 इंदौर ।लव जेहाद में पकड़े गए आरोपियों को कांग्रेस पार्षद द्वारा फंडिंग किए जाने के कबूलनामे के आधार पर आरोपी बनाकर पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच की जाए।भाजपा

Read More »