जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने लिया जल संरक्षण का संकल्प

इंदौर में जल गंगा संवर्धन अभियान 2.0 का शुभारंभ

जल मंथन कार्यशाला

जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 15 मई 2025। जलकार्य प्रभारी श्री अभिषेक शर्मा बबलू ने बताया कि नगर पालिक निगम द्वारा जल संरक्षण को लेकर शुरू किए गए जल गंगा संवर्धन अभियान के दूसरे संस्करण का माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी, माननीय जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी, माननीय महापौर श्री पुष्यमित्रभार्गव द्वारा शुभारंभ एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में जल मंथन कार्यशाला आज रविन्द्र नाट्य गृह में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री रमेश मेंदोला श्री गोलू शुक्ला, आयुक्त श्री शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण, अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, शहर के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, प्रशासनिक अधिकारी, पार्षदगण, शिक्षा संस्थानों के प्रमुख, एनजीओ प्रतिनिधि, कॉलोनी संघों के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में जागरूक नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत जल संरक्षण पर आधारित प्रेरणादायक जल एंथम “बचाओ बहाओ न जल…” के साथ हुई, जिसमें प्रख्यात कथक नृत्यांगना रागिनी मक्खर ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी। इसके उपरांत नगर निगम द्वारा जल संरक्षण पर किए गए कार्यों पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया तथा सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

माननीय मंत्री एवं महापौर अन्य अतिथियों द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति एवं संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनमें श्री उदय प्रताप सिंह, सुश्री मालविका चंद, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अवंतिका गैस, मोयरा सरिया, सोनिक बायोकेम, सुफ लाम सेवा संस्था, इंडस्ट्री एसोसिएशन एवं अन्य शामिल थे।

मुख्य वक्ताओं के विचार:

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा:
“इंदौर देश के लिए उदाहरण बन चुका है। शहर को चलाने के लिए दंड और पुरस्कार दोनों जरूरी हैं। जल संरक्षण करने वालों को टैक्स में छूट मिले और जो नहीं कर रहे हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाए। सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड में कम से कम 500 वर्षा जल संग्रहण प्रणाली लगवाने का संकल्प लें।”

कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा
“इंदौर के तालाब, बावड़ियाँ और कुएँ हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। इन सभी जल स्रोतों को अतिक्रमण से मुक्त कर उनका जीर्णोद्धार किया जाना जरूरी है, जल है तो कल है — इसी भावना से हमें इस अभियान को आगे बढ़ाना है।”

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा:“इंदौर को जल संरक्षण में भी नंबर वन बनाना है। हमारी भयावह जल स्थिति को देखते हुए हमें डर के साथ काम करना होगा। 300वीं अहिल्या शताब्दी के अवसर पर जनभागीदारी से 300 रिचार्ज शाफ्ट लगाए जाएंगे। यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।”

नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने बताया:
“इंदौर में 411 कुओं पर कार्य किया जाएगा। सभी बावड़ियों को पुनर्जीवित करने और हाइड्रोलॉजिकल सर्वे के माध्यम से नदियों में जल आवक सुनिश्चित करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। यह प्रयास पूरी तरह जनसहयोग पर आधारित है।”

जल कार्य प्रभारी श्री अभिषेक शर्मा ‘बबलू’ ने बताया:
अभियान की शुरुआत तीन वर्ष पूर्व की गई थी, जब इंदौर की जल स्थिति चिंताजनक थी। तब से अब तक 15 तालाबों का गरीकरण किया गया, कुओं और बावड़ियों की सफाई की गई तथा वर्षा जल को इन स्रोतों तक पहुँचाने की व्यवस्था की गई है।”

भाजपा नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने कहा:
“पानी की अहमियत को हमें समझना होगा। प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि ‘खून और पानी पर चर्चा एक साथ नहीं हो सकती’, इसलिए जल संरक्षण राष्ट्र निर्माण का अभिन्न हिस्सा है।”

अभियान की प्रमुख घोषणाएं एवं लक्ष्य:

300 रिचार्ज शाफ्ट लगाए जाएंगे — अहिल्या शताब्दी के उपलक्ष्य में।

411 कुओं पर पुनर्जीवन एवं हाइड्रोलॉजिकल सर्वे।

15 तालाबों का गरीकरण एवं चैनल सफाई कार्य पूर्ण।

जनभागीदारी आधारित संरचना – नागरिक, पार्षद, संस्थाएं मिलकर काम करेंगी।

दंड एवं पुरस्कार नीति लागू करने की बात — टैक्स छूट और पेनल्टी का सुझाव।

जल गंगा संवर्धन अभियान 2.0, इंदौर को भावी जल संकट से बचाने का एक मजबूत प्रयास है, जिसमें प्रशासन और समाज दोनों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। इंदौर पुनः एक बार देश के सामने जल संरक्षण का मॉडल प्रस्तुत करने की दिशा में अग्रसर है।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल हेतु आयुष विभाग का अभिनव प्रयास।873 नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ, परंपरागत औषधियों और योग को मिला प्रोत्साहन।

दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इंदौर मुख स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती जागरूकता और परंपरागत उपचार पद्धतियों के जनहित में प्रचार-प्रसार को लेकर आयुष विभाग इंदौर ने एक उल्लेखनीय पहल की है। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिले के 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में “सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल” विषय पर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मध्यप्रदेश में स्पेसटेक पर पहली उच्च स्तरीय हितधारक परामर्श बैठक सम्पन्न।

आईआईटी इंदौर में आयोजित परामर्श से स्पेसटेक नीति निर्माण को मिली दिशा। दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इन्दौर, मध्यप्रदेश को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा गत दिवस आईआईटी इंदौर में ‘एमपी स्पेसटेक नीति

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

ओंकारेश्वर  को  वाराणसी व उज्जैन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा . ममलेश्वर महालोक की तैयारी 

ममलेश्वर ओंकारेश्वर को लेकर शीघ्र ट्रस्ट बनाया जाएगा   दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 खण्डवा, ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है ऐसे में उज्जैन महालोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर ममले तीनश्वर महालोक दोनों मंदिरों को मिलाकर ट्रस्ट बनाने की मांग लंबित है भारतीय पुरातत्व विभाग

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

वर्षा जल संरक्षण हेतु नागरिकों को किया जाएगा जागरूक

जल गंगा संवर्धन अभियान सेव वॉटर साइक्लोथॉन 15 जून को दैनीक आगाज इंडिया इंदौर, दिनांक 14 जून 2025। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी के जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर निगम इंदौर द्वारा लगातार नागरिकों को जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

लव जेहाद के लिए फंडिंग और साज़िशकर्ता कांग्रेसी पार्षद को भी आरोपी बनाए।

क़ादरी के पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच हो———————————-मोहन सरकार, योगी सरकार की तरह इस मामले में सख़्त क़ानून बनाए———————————- दैनीक आगाज इंडिया 14 जून 2025 इंदौर ।लव जेहाद में पकड़े गए आरोपियों को कांग्रेस पार्षद द्वारा फंडिंग किए जाने के कबूलनामे के आधार पर आरोपी बनाकर पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच की जाए।भाजपा

Read More »