21 जून इंदौर संभाग में पंचायत से लेकर जिला स्तर तक होंगे सामूहिक योग के कार्यक्रम।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को।

इस वर्ष संभाग के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी योग के कार्यक्रम होंगे।

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने ली समीक्षा बैठक।

दैनिक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इंदौर, प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। इस दिन योग पर आधारित अनेक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। साथ ही सामूहिक योग के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियां व्यापक स्तर पर जारी हैं। इन्हीं तैयरियों के संबंध में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संभागायुक्त कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पंचायत से लेकर जिला स्तर तक सामूहिक योग के कार्यक्रम होंगे। जिलेवार मुख्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री गौरव बैनल, संयुक्त आयुक्त विकास श्री डी.एस.रणदा, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश बैश्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने सभी अधिकारियों को आयोजन की तैयारियाँ निर्धारित दिशा निर्देशानुसार करने के निर्देश दिये। बताया गया कि योग के कार्यक्रमों में सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों, योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस,पुलिसकर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों तथा नागरिकों की सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने कहा कि इस बार संभाग के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर भी योग के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें मुख्य रूप से धार जिले में माण्डव स्थित जहाज महल के सामने तथा खरगोन जिले के महेश्वर में योग कार्यक्रम होंगे।
बैठक में बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रात: 6 बजे से 6.30 बजे तक जनप्रतिनिधियों के उद्बोधन होंगे। प्रात: साढ़े 6 बजे से 6.40 बजे तक मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण होगा। प्रात:6.40 से 7 बजे तक विशाखापटनम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण होगा। प्रात: 7 बजे से योगाभ्यास के कार्यक्रम होंगे।

InternationalYogaDay

yogaday

शेयर करे

Recent News