आरोपी राजस्थान राज्य से सस्ते दामों पर अवैध मादक पदार्थ लाकर इंदौर शहर में करने वाले थे ड्रग्स सप्लाई।
✓ दोनों कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से लगभग कुल 71.38 ग्राम “MD ड्रग्स” एवं 01 मारुति डिजायर कार, 01 हौंडा मोटर साइकिल जप्त (अवैध मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय कीमत सहित कुल मश्रुका कीमत करीब 80 लाख रुपए) ।
पहली कार्यवाही:–
दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते MR10 ब्रिज के नीचे, ढाबे के पास इंदौर पर संदिग्ध कार दिखी जिसमें चार व्यक्ति संदिग्ध दिखे जो पुलिस को देख घबराने लगे, जिसे घेराबंदी कर रोका, जिससे पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम (1).मोहम्मद सोहे निवासी ग्रीनपार्क कालोनी इंदौर (2).मोहम्मद अजगर निवासी काजीपुरा रतलाम, (3). मोहम्मद फ़ेज़ान निवासी केशव नगर इंदौर, (4). शाकिब शेख निवासी केशव नगर इंदौर होना बताया ।
आरोपीयो ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि नशा करने का आदि है MD ड्रग्स सस्ते दामों पर राजस्थान राज्य से लाकर शहर में सप्लाई करने का था इरादा, आरोपी के कब्जे से 57.35 ग्राम “MD ड्रग्स” एवं 01 मारुति डिजायर कार जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 117/25 धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
आरोपियों का विवरण :–
(1).मोहम्मद सोहेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्रीनपार्क कालोनी इंदौर
{6वी तक पढ़ा है, ड्राइवरी का कार्य करना बताया }
(2). मोहम्मद अजगर उम्र 25 वर्ष निवासी काजीपुरा रतलाम
{बीकॉम तक की पढ़ाई की है और प्राइवेट जॉब करना बताया।}
(3). मोहम्मद फ़ेज़ान उम्र 22 वर्ष निवासी केशव नगर इंदौर
{8 वी तक पढ़ा है और गैराज पर वाहन सुधारने का कार्य करना बताया।}
(4). शाकिब शेख उम्र 20 वर्ष निवासी केशव नगर इंदौर
{8 वी तक पढ़ा है और टाइल्स फिटिंग का कार्य करना बताया।}
जब्त माल का विवरण : – 57.35 ग्राम “MD ड्रग्स” एवं 01 मारुति डिजायर कार ।
दूसरी कार्यवाही :–
इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के तहत क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते माल गोदाम कार्यालय, लक्ष्मीबाई नगर, इंदौर में मोटर सायकल पर एक व्यक्ति संदिग्ध दिखा जो पुलिस को देख घबराने लगे, जिसे घेराबंदी कर रोका, जिससे पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम (1). हैदर अली उम्र 30 वर्ष निवासी मदीना नगर, आजाद नगर इंदौर होना बताया ।
आरोपीयो ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि नशा करने का आदि है MD ड्रग्स सस्ते दामों पर लाकर शहर में नशे के आदि लोगों को बेचने का था इरादा, आरोपी के कब्जे से 14.03 ग्राम “MD ड्रग्स” एवं 01 मोटर साइकिल जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 118/25 धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
आरोपी का विवरण :-
(1). हैदर अली उम्र 30 वर्ष निवासी मदीना नगर, आजाद नगर इंदौर
{8वी तक पढ़ा है, पुराने टायर बिक्री करने का कार्य करना बताया }
जब्त माल का विवरण : – 14.03 ग्राम “MD ड्रग्स” एवं 01 मोटर साइकिल ।