दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इंदौर
मुख स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती जागरूकता और परंपरागत उपचार पद्धतियों के जनहित में प्रचार-प्रसार को लेकर आयुष विभाग इंदौर ने एक उल्लेखनीय पहल की है। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिले के 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में “सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल” विषय पर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 873 से अधिक नागरिकों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
इस शिविर में ग्रामीणों के रक्तचाप, मधुमेह और हीमोग्लोबिन की जांच की गई। खास बात यह रही कि बच्चों को ब्रश करने की सही विधि और दांतों की देखभाल के प्रति सहज और व्यावहारिक ज्ञान भी दिया गया। ग्रामवासियों को कवल व गंडूष जैसे आयुर्वेदिक उपायों के बारे में बताया गया, जो मुख की सफाई और रोग निवारण में प्रभावी माने जाते हैं।
नीम, खैर और बबूल जैसी परंपरागत दातुनों के लाभ को रेखांकित करते हुए शिविर में लोगों को स्वदेशी और सुलभ विकल्पों को अपनाने की सलाह दी गई। तंबाकू, गुटखा और बीड़ी से होने वाले मुख कैंसर के खतरों पर भी प्रकाश डाला गया और जागरूकता सामग्री वितरित की गई।
शिविर का एक अन्य प्रमुख आकर्षण रहा योग सत्र, जिसमें ग्रामीणों को दैनिक जीवन में योग को शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें यह भी बताया गया कि आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत विशेष योग शिविर में भाग लेना कैसे उनके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो सकता है।
इस आयोजन को सफल बनाने में चिकित्सकों, सीएमओ और पैरामेडिकल स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई। शिविर का आयोजन सेमलिया चाउ, सगरोद कराड़िया, धारनाका, गवली पलासिया, बड़गोंदा, चोरल, दतोदा, रंगवासा, अजनोद, मांगलिया, बावलियां खुर्द बांक, तिल्लोर खुर्द जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारिया ने बताया कि आयुष प्रणाली के माध्यम से आमजन तक स्वास्थ्य रक्षा की सरल व सस्ती विधियाँ पहुँचाना हमारा उद्देश्य है। ग्रामीणों की उत्साहजनक भागीदारी ने इस प्रयास को सार्थक बनाया है।
