दैनिक आगाज इंडिया 15 sep 2024 इंदौर, सरकारी अधिकारियों परिवारों का समूह हॉर्मोनिक ग्रुप आज प्रीतमलाल दुआ सभागृह रीगल चौराहे पर अपनी सुमधुर आवाज से आपको एक अलग दुनिया की शेर करवाने वाला है मुख्य गायक के रूप में आपके सामने होंगे श्री विपिन गुप्ता,डॉ अमन काजी,श्री संजय शर्मा,श्री मनोज अग्रवाल,श्री राजेश पुरोहित,श्रीमती सुनीता जोशी,श्रीमती अंजली चौबे, श्रीमती भावना शुक्ला,श्रीमती प्रमिला भारतीय कार्यक्रम आज 15 sep 2024 को शाम ठीक 6.00 बजे शुरू होगा समय का ध्यान रखे पहले आये और अपना स्थान निश्चित करें। पुराने सुमधुर गीतों को सुन अपने जीवन मे नई ऊर्जा का संचार करे। स्थान प्रीतमलाल दुआ सभागृह रीगल चौराहा।

इंदौर न्यूज़

सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल हेतु आयुष विभाग का अभिनव प्रयास।873 नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ, परंपरागत औषधियों और योग को मिला प्रोत्साहन।
दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इंदौर मुख स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती जागरूकता और परंपरागत उपचार पद्धतियों के जनहित में प्रचार-प्रसार को लेकर आयुष विभाग इंदौर ने एक उल्लेखनीय पहल की है। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिले के 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में “सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल” विषय पर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर