प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद श्री वीडी शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने बैठक को किया संबोधितदैनिक आगाज इंडिया इंदौर 15 सितंबर 2024। जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने सदस्यता अभियान के निमित्त आयोजित बैठक को संबोधित किया। बैठक में नगर पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ के संयोजको सहीत मंडल अध्यक्ष अपेक्षित रहे।इस अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा ने कहा कि संगठन के पर्व पर सदस्यता के अभियान में वरिष्ठजन सहित सभी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मंडल शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर तक बैठके ले रहे हैं जहां पर जिन बूथों पर पार्टी कमजोर है वहां पर ज्यादा ताकत के साथ पहुंचना है और जो बूथ ताकतवर है उसे और ताकत देने का हमें काम करना है, इस हेतु से इस बैठक का आयोजन किया गया है। श्री वीडी शर्मा ने आगे कहा कि जब किसी अभियान को सफलता पूर्ण चलाने या चुनाव में प्रचंड विजय प्राप्त करने की बात होती है तो मध्यप्रदेश का संगठन आदर्श रूप में जाना जाता है। क्योंकि जब कार्यकर्ता अपनी सुनियोजित पद्धति पर कार्य करता है तब बूथ स्तर पर कार्यकर्ता की ताकत से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है कोई भी अभियान व चुनाव जीता जा सकता है हमारा संगठन इस प्रकार का है कि बूथ का अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष से भी सरलता से बात कर सकता है, सदस्यता अभियान हर 6 वर्ष में एक बार आता है इस बार कोरोना के कारण 9 वर्ष में आया है सभी को मिलकर घर-घर पहुंचकर इंदौर महानगर को संगठन से जोड़ने का कार्य करना है और इस डेढ़ माह चलने वाले संगठन महापर्व को एक अवसर के रूप में लेकर इंदौर में इतिहास बनाना है साथ ही हमें अधिक से अधिक युवाओं महिलाओं व्यापारियों समाज के प्रतिष्ठित लोगों एवं बस्ती क्षेत्र के हमारे मजदूर भाइयों को भी इस अभियान से जोड़कर भाजपा का सदस्य बनाना है साथ ही श्री वीडी शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय जी के उस विचार पर हमें कार्य करना है जिसमें उन्होंने कहा था की हमारे पारंपरिक विरोधी को हमारा मतदाता बनाए और मतदाता को हमारा सदस्य और सदस्य भाजपा का कार्यकर्ता बने ऐसा कार्य करना है सभी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को अपना लक्ष्य पूरा करना है बूथ विस्तारक अभियान में जो कार्य कार्यकर्ताओं ने किए हैं यह उसी का प्रतिसाद है कि हम निकाय चुनाव हो या विधानसभा एवं लोकसभा सभी में प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ है।श्री शर्मा ने आगे कहा कि यह अभियान सदस्यता में नंबर वन आने या सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं है यह देश के लिए भारत की जरूरत है और सभी जानते हैं कि देश को भाजपा की जरूरत क्यों है देश में तुष्टिकरण की राजनीति के साथ ही विधर्मियों को ताकत देने एवं बदनाम करने का कार्य का काम कांग्रेस व राहुल गांधी करते हैं, यूक्रेन और रूस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि हमारा समाधान केवल भारत के प्रधानमंत्री कर सकते हैं और कई देशों के नेता कहते हैं कि मोदी जी के साथ ली गई सेल्फी से हमारे देश में हमारी प्रमाणिकता बढ़ जाती है। हमें सर्वव्यापी एवं सर्व स्पर्शी होकर सभी को पार्टी से जोड़ने का कार्य करना है।इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने सभी मंडल अध्यक्षों से सदस्यता को लेकर जानकारी ली और कहां की हमने जो सोचा है हम उस लक्ष्य को प्राप्त अवश्य करेंगे इंदौर में 1656 बूथ होने के साथ ही इंदौर 56 इंच सीने वाला नगर भी है अगर समस्त बूथों पर पन्ना समिति, पन्ना प्रमुख एवं बूथ की समिति लगकर काम करें तो हम आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं हमें इंदौर को स्वच्छता की तरह सदस्यता में भी देश भर में नंबर वन लाने का लक्ष्य लेकर कार्य करते हुए नंबर वन लेकर आना है।नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि इंदौर संगठन अभियान में संख्यात्मक तौर पर बहुत अच्छा कार्य कर रहा है हम आपको विश्वास दिलाते हैं की हम सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शीय होकर संगठन की कल्पनानुसार सदस्यता करके दिखाएंगे।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट, संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम,सांसद श्री शंकर लालवानी,महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, श्री मधु वर्मा, श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, श्री गोलू शुक्ला, श्री मनोज पटेल, पूर्व इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, पूर्व विधायक श्री गोपीकृष्ण नेमा, पूर्व विधायक एवं सदस्यता अभियान प्रभारी श्री सुदर्शन गुप्ता,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन टीनू,श्री सूरज कैरो, श्री सुधीर कोल्हे एवं श्री जवाहर मंगवानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।