Forex मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के सरगनाओं का साथी शातिर आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गुजरात से गिरफ्तार।*
प्रकरण में पूर्व के 04 आरोपियाओं सहित कुल 05 आरोपी नागपुर (महाराष्ट्र), रायपुर (छत्तीसगढ़) एवं सूरत(गुजरात), भरूच (गुजरात) से हैं धराएं ।* *✓ 04 गुना प्रॉफिट देने के नाम से लिए थे फरियादी से 4 करोड़ 85 लाख रुपए।* *✓आरोपियों ने लिंक भेजकर कराया था फोरेक्स मार्केट का सॉफ्टवेयर डाउनलोड जो दिखाता है इनवेस्टर्स को…