दैनिक आगाज इंडिया 15 जनवरी 2025 इंदौर मानवता नगर निवासी खुद को आरटीआई कार्यकर्ता और नेताओं से संबंधों का हवाला देकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी आशीष पिंगले पिछले 15 दिनों से गिरफ्तारी वारंट से बच रहा है l
कॉलोनी में निकलने वाली धार्मिक यात्रा में स्वयं को स्वयंभू अध्यक्ष घोषित करके यात्रा निकालने का बहाना करके माफी ले ली थी उसके पश्चात थाने में सरेंडर करने के बजाय घर से फरार होकर गिरफ्तारी वारंट से बचने का प्रयास कर रहा हैl
जिला कोर्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी की दो दफा अग्रिम जमानत. सेशन कोर्ट से खारिज हो चुकी है l और उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निकाला जा चुका है ll
फरारी के दौरान भी आरोपी कॉलोनी में धार्मिक यात्रा के नाम पर चंदा वसूली में लगा रहा शासन प्रशासन को अपने राजनीतिक संबंधों का हवाला देकर गिरफ्तारी से बचता रहा है ll विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार आरोपी पर मंदिर में भी धनराशि के वसूली और घोटाले के आरोप लगा चुके हैं