संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आईडीए अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
दैनिक आगाज इंडिया 16 अप्रैल 2025 इंदौर, संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आज प्रीतमलाल दुआ सभागृह में चल रहे विभिन्न प्रकार के रिनोवेशन कार्यों का अवलोकन किया। इस मौके पर उनके साथ आईडीए के अधीक्षण यंत्री श्री अनिल चुघ, कार्यपालन यंत्री श्री राकेश अखंड सहित अन्य अधिकारी साथ थे। संभागायुक्त श्री सिंह ने प्रीतमलाल दुआ सभागृह के मुख्य ऑडिटोरियम सहित पेन्टिंग प्रदर्शनी कक्ष और हॉल का निरीक्षण किया।
इस मौके पर संभागायुक्त श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रीतमलाल दुआ सभागृह में फर्श, लाईटिंग, कुर्सियां लगाना, वातानुकूलीन एवं अन्य निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा कर लिया जाये। इसके अलावा पेन्टिंग प्रदर्शनी कक्ष और मुख्य हॉल का रिनोवेशन का कार्य बारिश के पहले ही कर लिया जाये। संभागायुक्त श्री सिंह ने आईडीए के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रिनोवेशन एवं निर्माण कार्यों में ईमानदारी, पारदर्शिता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। कलाकारों एवं आम नागरिकों के लिए बुनियादी सुविधाओं की विशेष ध्यान रखा जाये। कार्ययोजना बनाकर निश्चित समयावधि में कार्य करें तथा कहीं कोई कठिनाई आ रही है तो इसकी जानकारी प्रशासन को अवश्य दें। ताकि कार्य की गति समयावधि में पूरा किया जा सकें।
निरीक्षण के दौरान आईडीए के अधिकारियों ने बताया कि प्रीतमलाल दुआ सभागृह में रिनोवेशन का कार्य तेजी से चल रहा है और जिस कार्य के टेंडर नहीं हुए है उसे शीघ्र पूरा कराने की कार्यवाही जारी है। साथ ही रिनोवेशन के कार्यों की सतत मॉनिटरिंग भी अधिकारियों द्वारा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रीतमलाल दुआ सभागृह शहर के मध्य में होने की वजह से यहां अधिकांश सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम लगातार सम्पन्न होते है। यहां पार्किंग की व्यवस्था भी अच्छी है।