कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न हो- महापौर
दैनिक आगाज इंडिया इंदौर, दिनांक 16 अप्रैल 2025। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज तिलक नगर क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं मास्टर प्लान के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, महापौर परिषद सदस्य एवं क्षेत्रीय पार्षद श्री राजेश उदावत, अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर सहित निगम के अन्य अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल तिलक नगर से गोयल नगर स्थित पानी की टंकी तक बनने वाली 370 मीटर लंबी एवं 18 मीटर चौड़ी मास्टर प्लान की सड़क के कार्य का अवलोकन किया। लगभग 2.27 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही इस सड़क का कार्य प्रगति पर है।
महापौर श्री भार्गव ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न हो और इसे तय समयसीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सड़क मास्टर प्लान के अंतर्गत आने वाले प्रमुख मार्गों में से एक है, अतः इसकी गुणवत्ता एवं मजबूती को विशेष प्राथमिकता दी जाए।
महापौर ने क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि नगर निगम इंदौर जनसुविधाओं के उन्नयन के लिए निरंतर प्रयासरत है और नागरिकों की सहभागिता से शहर का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने अन्य निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।




