दैनिक आगाज इंडिया 16 अप्रैल 2025 इंदौर, मध्यप्रदेश में अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रॉनिक वाहन की श्रृंखला में स्मार्ट यूटिलिटी व्हीकल एस यू वी श्रेणी में ई विटारा का इंदौर शहर का प्रथम लोकार्पण संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार – सदस्य और साउथ एशियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महानिदेशक डॉ भरत शर्मा द्वारा गीता भवन स्थित मारुति सुजुकी के नेक्सा शोरूम ओशन मोटर्स में किया गया।
डॉ भरत शर्मा ने उक्त अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामूहिक जवाबदारी है और वाहन उद्योग इसकी पहल कर रहा है और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस विषय पर उद्योग जगत को काफ़ी प्रोत्साहन और सहयोग किया जा रहा है । यह विषय विश्वस्तर पर कार्बन उत्सर्जन कम करने और पर्यावरण संरक्षण की सृष्टि से सराहनीय है ।
उक्त लोकार्पण अवसर पर ओशन मोटर्स संस्था के प्रबंध निदेशक श्री महेंद्र पटेल, अमन पटेल, मारुति सुजुकी नेक्सा शोरूम के महाप्रबंधक श्री पवन तलरेजा, धवल चौधरी द्वारा डॉ. भरत शर्मा का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया और लोकार्पण केक काटकर किया गया।
उद्घाटन अवसर पर ऑस्ट्रेलिया की कंपनी के प्रतिनिधित्व के रूप में श्री बालेश मुदलियार, श्री आलोक वर्मा, मो. परवेज़ ख़ान, श्री योगेश शर्मा, मो. कलीम शेख व राकेश रावल विशेष रूप से मौजूद रहे।
सादर… डॉ. भरत शर्मा, l
सदस्य – संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार

