लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर 20 मई को इंदौर में होगी मंत्रिमंडल की विशेष बैठक. व्यापक तैयारियां जारी-जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आयोजन स्थल पहुंच कर तैयारियों का लिया जायजा. दैनिक आगाज इंडिया 17 मई 2025 इन्दौरलोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर इंदौर में 20
दैनिक आगाज इंडिया 17 मई 2035 इंदौर। “मैं भी एक बेटी का पिता हूँ, राजौरी-पुंछ में कवरेज के दौरान मेरी आँखें उस वक्त भीग गई, जब जपनीत कौर नाम की एक बच्ची ने पाकिस्तान के मिसाइल हमले में उसके पिता के मारे जाने की बात कही। उस बच्ची ने बताया कि उसके पिता उसे डॉक्टर
धनलक्षी सिक्योरिटी एडवाइजरी कंपनी के नाम से ट्रेसर आइलैंड के सामने क्लासिक सेंटर बिल्डिंग के फ्लैट में संचालित किया की जा रही थी फर्जी एडवाइजरी कंपनी। ✓dhanlaxmisecurities.com वेबसाईट का उपयोग कर ग्राहकों को ठगने के लिए करते थे कॉल। ✓क्राइम ब्रांच इंदौर में प्राप्त शिकायत में फरियादी से आरोपियों के द्वारा शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट
अशोक रघुवंशी 9300006777 दैनिक आगाज इंडिया 17 मई 2025 इंदौर, देश मे यातायात की समस्या में नंबर 1 इंदौर के यातयात के तारीफ कई बड़े सेलिब्रिटी जो इंदौर आये कर चुके है कुछ पर तो नगर निगम ने केस भी दर्ज करवाया। विगत 2 सालों से कई 5 स्टार कैटेगिरी की बैठकें हो चुकी है
आशोक रघुवंशी 9300006777 दैनिक आगाज इंडिया 17 मई 2025 इन्दौर, वैसे तो मध्यप्रदेश में विधुत केटोती पर प्रतिबंद है लेकिन विधुत वितरण कंपनी सालभर विभिन्न बहानो से बिजली केटोती करती रहती है बावजूद केटोती के बिजली बिल में उपभोक्ताओं को कोई राहत नही मिलती। केंद्र सरकार ब्लेक आउट करे तो आपको स्वयं बिजली बंद रखना