लक्ष्य से अधिक धनराशि का एकत्र करने पर राज्यपाल ने किया इन्दौर जिले का सम्मान।
दैनिक आगाज इंडिया 16 जून 2025 इंदौर जिले में विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में सैनिकों, पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों की सहायता और पुनर्वास के लिये 26 लाख 90 हजार रूपये से अधिक की सहयोग निधि एकत्र की गई है। यह निर्धारित लक्ष्य का 144 प्रतिशत है। जिले में आलोच्य अवधि में 18 लाख 67 हजार रूपये की सहयोग निधि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के माध्यम में एकत्र करने का लक्ष्य था।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर गत अप्रैल माह में राज भवन भोपाल में आयोजित एक समारोह में प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने इंदौर जिले का सम्मान किया। सम्मान स्वरूप प्राप्त प्रतीक चिन्ह और प्रमाण-पत्र आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर नगेश चन्द्र मालवीय (से.नि.) ने भेट किया। सैनिकों के कल्याण हेतु एकत्रित उक्त राशि पूर्व सैनिकों, शहीदों की विधवाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास में संचालनालय सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उपयोग में ली जाती है।