फादर्स डे पर सत्येंद्र साहू द्वारा लिखित किताब ने करो 7 का विमोचन सारेगामा टॉप टेन फिनालिस्ट चेतन भरंगा ने किया.


दैनिक आगाज इंडिया 16 जून 2025 भोपाल : लेखक सत्येंद्र साहू द्वारा लिखित किताब ने करो 7 का विमोचन आर के क्रिएशन द्वारा सरगम के सितारे सिंगिंग/डांस/इंस्ट्रूमेंट ऑडिशन फाइनल&प्राइज&म्यूजिकल नाईट में मुंबई से सारेगामा टॉप टेन फिनालिस्ट 2024 चेतन भरंगा जी ने किया.एल एन सिटी यूनिवर्सिटी के सौजन्य से सी एम ई ऑडिटोरियम जे के हॉस्पिटल कैम्पस कोलार भोपाल में फादर्स डे पर शाम 6 बजे से आर के क्रिएशन के तत्वाधान में सरगम के सितारे इंस्ट्रूमेंट ऑडिशन फाइनल&प्राइज&म्यूजिकल नाईट का रंगारंग कार्यक्रम देर रात तक चला.सरगम के सितारे इंस्ट्रूमेंट ऑडिशन फाइनल&प्राइज&म्यूजिकल नाईट एवं ने करो 7 किताब विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुंबई से आये चेतन भारंग,अपूर्वा पांडे,हरिओम जटिया, पूर्व आईएएस राजेश मिश्रा,असीम जिंदल, रामबाबू शर्मा,पंडित बलवंत पुराणिक,आर के शर्मा,आशीष दुबे रहे.अतिथियों ने सर्वप्रथम दीप प्रजवलित कर माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना की.सांस्कृतिक नन्हे मुन्हे बच्चों सहित सभी कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी,मुंबई से आये सिंगर चेतन भरंगा ने शानदार फ़िल्मी गाने गाये.अतिथियों ने सभी कलाकारों को शील्ड प्रदान कर पुरस्कार वितरण किया.लेखक सत्येंद्र साहू ने बताया कि ने करो किताबों की अपार सफलता के बाद ने करो 7 के सफल विमोचन के बाद ने करो 8 भी शीघ्र ही पाठकों के लिए प्रस्तुत करेंगे. प्रतियोगिता परिणाम में एकल नृत्य श्रेणी A (आयु 5-9वर्ष),प्रथम-आरोही,द्वितीय-रिद्रांश,तृतीय-वंशिका,सांत्वना पुरस्कार – समृद्धि
एकल नृत्य श्रेणी A सीनियर ग्रुप (आयु 9-12 वर्ष)प्रथम – श्रीजीता,द्वितीय – अनिध्य भर्गव,तृतीय – अन्वी बगड़े
सांत्वना पुरस्कार – रिधिनी
सांत्वना पुरस्कार – रायना
एकल नृत्य श्रेणी B (आयु 12-15 वर्ष)प्रथम – लीसा व मेहुल,द्वितीय – माही व्यास,तृतीय-लावण्या,सांत्वना पुरस्कार – अपेक्षा शर्मा सांत्वना पुरस्कार – अंशिका शर्मा,एकल नृत्य श्रेणी D (15 वर्ष से अधिक)प्रथम – ऋतु सक्सेना,द्वितीय -तृतीय -समूह नृत्य (शास्त्रीय)• ऋषिका डांस ग्रुप• नूपुर डांस ग्रुप• आरंभ अलबेला साजन ग्रुप समूह नृत्य (लोकनृत्य)

  • लावणी ग्रुप स्टेप डांस एकेडमी• आरंभ ग्रुप• नूपुर डांस ग्रुप(मितवा)एकल संगीत श्रेणी A (आयु 5-9 वर्ष) प्रथम – आग्या तिवारी
    द्वितीय – तनुषा
    तृतीय – दुर्वा तिवारी एवं ईशिका सोढ़ी,सांत्वना पुरस्कार – श्रीजा
    सांत्वना पुरस्कार – अनमोल झरबड़े,विशेष पुरस्कार – वेदांत उपाध्याय,एकल संगीत श्रेणी B (आयु 9-12 वर्ष)
    प्रथम – स्वर्णिमा कुशवाहा
    द्वितीय – पलक गोस्वामी एवं साक्षी गौतम,तृतीय – दिव्यांगना विशेष पुरस्कार – वाणी जंगलें सांत्वना पुरस्कार – ऋषिका प्रजापति को पुरस्कार एवं प्रसंशी पत्र वितरित किये.कार्यक्रम का सफल संचालन जितेंद्र सिरोठिया ने किया.कार्यक्रम में हरिनारायण मीणा,मोहित, भारती श्रीवास्तव,अंजली नागर, ऋषिका ठाकुर, संघमित्रा,निधि श्रीवास्तव,, संदीप जी की पूरी म्यूजिकल टीम सहित हजारों दर्शक कार्यक्रम के साक्षी रहे.

शेयर करे

Recent News