ये टीम कुछ अलग है ये जज्बा कुछ अलग है इतिहास रचने भारतीय क्रिकेट टीम एक कदम दूर।

रोहित शर्मा 11 के दिग्गज खिलाड़ी वर्ल्ड कप में नित नए रिकॉर्ड बनाते हुए फाइनल में पहुँच गए। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा,शुबमन गिल,विराट कोहली,श्रीयश अय्य्यर, के एल राहुल,रवींद्र जडेजा 300+ का स्कोर दे रहे है तो गेंदबाज बुमरा,सम्मी,सिराज के साथ जडेजा इस स्कोर को विपक्षी टीम के लिए पहाड़ चढ़ने जैसा कठिन बना बल्लेबाजों के विकेट पतझड़ से गिरा रहे है। सेमीफाइनल में भी ये ही नजारा देखने को मिला पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 70 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे बड़े शतकवीर बने तो श्रीयश अय्यर ने भी शानदार बैटिंग कर स्टॉक

शेयर करे

Recent News