दैनिक आगाज इंडिया 16 नवंबर 2024 इंदौर, 15 नवंबर आज भील कॉलोनी , इंदौर में 4 वें जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया । इस विशेष अवसर पर , आदिवासी महिलाओं के सशक्तिकरण को समर्पित एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसका शीर्षक ” आदिवासी महिला सशक्तिकरण : बैंकिंग जागरूकता कार्यक्रम ” था ।कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी महिलाओं को वित्तीय और बैंकिंग सेवाओं के प्रति जागरूक करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित करना था ।मुख्य सत्र :1. श्री ललित मिंज , डीजीएम , सिडबी ( SIDBI ) :उन्होंने सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्योगों ( MSME ) के क्षेत्र में अवसरों और वित्तीय सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी दी , जिससे आदिवासी महिलाएं स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा दे सकें ।2. श्री विनोद व्यास , डीजीएम , नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन ( NSIC ) :उन्होंने महिलाओं को एनएसआईसी की योजनाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया , जो व्यवसाय शुरू करने और उसे विकसित करने में सहायक हैं ।3. श्री सुनील ढाका , एलडीएम ( लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ) :बैंकिंग प्रणाली और ऋण प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया , ताकि महिलाएं बिना झिझक बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकें ।4. सुश्री अनुराधा अग्रहरी , एजीएम , यूको बैंकउन्होंने सरकारी योजनाओं और महिला केंद्रित बैंकिंग सेवाओं जैसे जन धन योजना , मुद्रा योजना और ऋणसुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की ।5. श्रीमती अनुज्ञा हण्डू , वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी , एमएसएमई डीएफओ इंदौर द्वारा व्यवसाय की नींव रखने , विकास और वित्तीय योजनाओं को महिलाओं के लिए सुलभ बनाने के तरीकों पर विचार प्रस्तुत किए ।कार्यक्रम में 50 से अधिक आदिवासी महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया । कार्यक्रम का समापन आदिवासी महिलाओं की कला , संस्कृति और उनके योगदान को सराहने के साथ हुआ । श्री आई तिर्की , सहायक निदेशक प्रभारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों ने महिलाओं को अपने अधिकारों और अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया । आभार प्रदर्शन विजयश्री समाज सेवा संस्थान की अध्यक्ष सुश्री शांति बालेश्वर जी द्वारा किया गया । यह आयोजन आदिवासी समुदाय की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और मुख्यधारा की वित्तीय सेवाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ ।