इंदौर नगर निगम पिछले कुछ वर्षो में अपने नवाचारों को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहा है। साफ सफाई के मामले में तो लगभग देश ही नहीं बाहरी देशों में भी अपनी पैठ बना चुका है। इसके अलावा भी साहित्य, संगीत, अभिनय तथा खानपान के साथ अब इंदौर नगर निगम द्वारा शहर की दीवारों को रंगने का कार्य किया जा रहा है। वैसे तो पहले भी इंदौर में सुंदरता के मामले में नगर निगम ने एक आदर्श मार्ग बनाया औऱ उसी तर्ज पर एक औऱ मार्ग आदर्श मार्ग बनने को तैयार किया जा रहा तो दूसरी तरफ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साइन बोर्ड में भी एकरूपता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।पर्यावरण को लेकर यहाँ जो सजगता सामने आई तो उसमें भी वर्ल्ड रिकार्ड क़ायम किया। तभी तो कहा जाता है कि इंदौर हर दौर में अव्वल रहा। सुंदरता की इस कड़ी में अब दीवारों की कलात्मक रंगाई की जा रही हैं जिसके तहत स्कूलों की दीवारों को भी सजाया संवारा जा रहा है। आज नगर के छत्रीबाग से निकलने पर कुछ नागरिकों को एक स्थान पर देखकर रुकना पड़ा। कुछ राहगीर एक स्कूल की दीवार पर भरत नाटयम की प्रस्तुति देती महिला की पेंटिग देख रहे थे जो आने जाने वालों का ध्यानाकर्षण कर रही थी । यहां से गुरजने वाला प्रत्येक राहगीर इस पेंटिंग की खूबसूरती की तारीफ़ करने के साथ ही मोबाईल कैमरे से फोटो भी लेकर सहेजने की कोशिश करता नजर आया। अलग-अलग मुद्राओं में बनी महिला की पेंटिंग अपने जीवंत होने का अहसास तो करा ही रही थी साथ भारतीय नृत्य कला को भी जीवंत करवा रही है।
*गर्व से कहो हम इंदौर में है।


सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल हेतु आयुष विभाग का अभिनव प्रयास।873 नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ, परंपरागत औषधियों और योग को मिला प्रोत्साहन।
दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इंदौर मुख स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती जागरूकता और परंपरागत उपचार पद्धतियों के जनहित में प्रचार-प्रसार को लेकर आयुष विभाग इंदौर ने एक उल्लेखनीय पहल की है। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिले के 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में “सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल” विषय पर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर