इंदौर नगर निगम पिछले कुछ वर्षो में अपने नवाचारों को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहा है। साफ सफाई के मामले में तो लगभग देश ही नहीं बाहरी देशों में भी अपनी पैठ बना चुका है। इसके अलावा भी साहित्य, संगीत, अभिनय तथा खानपान के साथ अब इंदौर नगर निगम द्वारा शहर की दीवारों को रंगने का कार्य किया जा रहा है। वैसे तो पहले भी इंदौर में सुंदरता के मामले में नगर निगम ने एक आदर्श मार्ग बनाया औऱ उसी तर्ज पर एक औऱ मार्ग आदर्श मार्ग बनने को तैयार किया जा रहा तो दूसरी तरफ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साइन बोर्ड में भी एकरूपता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।पर्यावरण को लेकर यहाँ जो सजगता सामने आई तो उसमें भी वर्ल्ड रिकार्ड क़ायम किया। तभी तो कहा जाता है कि इंदौर हर दौर में अव्वल रहा। सुंदरता की इस कड़ी में अब दीवारों की कलात्मक रंगाई की जा रही हैं जिसके तहत स्कूलों की दीवारों को भी सजाया संवारा जा रहा है। आज नगर के छत्रीबाग से निकलने पर कुछ नागरिकों को एक स्थान पर देखकर रुकना पड़ा। कुछ राहगीर एक स्कूल की दीवार पर भरत नाटयम की प्रस्तुति देती महिला की पेंटिग देख रहे थे जो आने जाने वालों का ध्यानाकर्षण कर रही थी । यहां से गुरजने वाला प्रत्येक राहगीर इस पेंटिंग की खूबसूरती की तारीफ़ करने के साथ ही मोबाईल कैमरे से फोटो भी लेकर सहेजने की कोशिश करता नजर आया। अलग-अलग मुद्राओं में बनी महिला की पेंटिंग अपने जीवंत होने का अहसास तो करा ही रही थी साथ भारतीय नृत्य कला को भी जीवंत करवा रही है।
*गर्व से कहो हम इंदौर में है।