दैनिक आगाज इंडिया 16 नवंबर 2024 इंदौर,
वैसे तो इंदौर अब गिनीज विर्ल्ड रिकॉर्ड का आदि हो चुका है लेकिन इंदौर ने इस बार कुछ अलग किया महिला शक्तिकरण के लिए अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी की डायरेक्टर मुस्कान भारतीय व युवा नेता राकेश यादव ने 5 हजार महिलाओ,बालिकाओं को तलवारबाजी में निपूर्ण कर नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष एक अनुखा रिकॉर्ड कायम किया जिसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान मिला, इस अनोखे आयोजन की सफलता के लिए आज वरिष्ठ पत्रकार संपादक डेनिक आगाज इंडिया अशोक रघुवंशी ने उनके कार्यालय पर मुस्कान भारतीय व राकेश यादब को शुभकामनाएं प्रेक्षित की।