पंचकुइयाँ स्थित श्रीराम मंदिर रामघाट पर योगसत्र का आयोजन

स्वच्छ सुखे नाले में स्वस्थ योग अभ्यास

महापौर के साथ सिंगरौली महापौर द्वारा योगसत्र

इंदौर में स्वच्छता के साथ ही ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के लिए काम किया- महापौर

इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में बहुत बदलाव किया – महापौर सिंगरौली

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 17 फरवरी 2025। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के सार्थक प्रयासों द्वारा शहर के नालों को इतना स्वच्छ बना दिया गया है कि अब उनमें विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा सकते हैं, जिसके अंतर्गत क्रिकेट, फुटबॉल, दंगल अन्य कार्यक्रमों के साथ ही आज पंचकुइयाँ स्थित श्रीराम मंदिर रामघाट पर सूखे नाले में योगमित्र अभियान में योग अभ्यास किया गया।

इसी क्रम में आज प्रातः काल महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के साथ ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स के मध्य प्रदेश इकाई द्वारा प्रदेश के नगर निगम महापौर सदस्यों की वार्षिक बैठक में आईं सिंगरौली महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के साथ पंचकुइयाँ स्थित श्रीराम मंदिर रामघाट पर सूखे नाले में योगमित्र अभियान के अंतर्गत योग सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंचकुइया श्री राम मंदिर के श्री राम गोपाल दास जी महाराज, महापौर परिषद सदस्य श्री अश्विनी शुक्ल, पार्षद श्री भरत सिंह रघुवंशी, सुश्री संध्या यादव, योग गुरु श्री राकेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में योग प्रशिक्षक एवं नागरिक उपस्थित थे।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि पंचकुइया श्री राम मंदिर रामघाट नाले पर मैं मेरे दादाजी के साथ यहां पर आया करता था, यहां पर आश्रम दर्शन करने और स्नान किया करते थे, यह बहुत सुंदर और मनोरम स्थान था समय के साथ परिवर्तन हुआ, और नगर निगम के अथक प्रयास से इस घाट विशेष सफाई अभियान चलाते हुए नल की दीवारों पर टीचिंग का कार्य एवं गले नल को सूखे नाले में परिवर्तित करने का काम किया गया है।

महापौर श्री भार्गव ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम इंदौर के स्वच्छता अभियान एवं योग मित्र अभियान जो हमने शुरू किया था स्वस्थ इंदौर और स्वच्छ इंदौर स्वच्छता में तो हम नंबर वन हैं अपनी पुरानी धरोहर को ठीक करने में भी नंबर वन हो रहे हैं और आज यहां पीलिया खाल में योग करके पंचकुइया धाम पर हमने योग करके एक नया संदेश पूरे इंदौर को दिया है कि अपने नदी नालों की सफाई उनके संरक्षण में भी नंबर वन रहेंगे।

सिंगरौली महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने कहा कि इंदौर में स्वच्छता के साथ ही अन्य क्षेत्रों में बड़े बदलाव किए हैं जिसका परिणाम है कि जहां पूर्व में यह नाला गीला था, आज नगर निगम इंदौर के प्रयासों से इसे सुखाकर यहां पर योग अभ्यास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में जो बदलाव किया है अन्य शहरों ने नहीं किया है, इसके लिए मैं इंदौर को बधाई देती हूं।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

साइबर अपराध! जागरूकता ही सुरक्षा है: डॉ. कपूर

साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजनइंदौर, 20 मार्च 2025. सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन कमिटी, इंदौर द्वारा आयकर विभाग , इंदौर के सहयोग से केंद्र सरकार के इंदौर में पदस्थ अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए, साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया । यह कार्यशाला 20/03/2025 गुरुवार को आयकर विभाग, इंदौर में आयोजित की

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त कार्यालय में ‍सिंहस्थ-2028 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

संभागायुक्त श्री दीपक ‍सिंह ने अधिकारियों को सभी तरह के निर्माण एवं संधारण के कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इन्दौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर संभाग में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

जोन क्रमांक 11 में धार कोठी में स्वीकृति के विपरीत निर्माण पाए जाने पर निगम की रिमूवल कार्यवाही

दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इंदौर,आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरुद्ध निगम की रिमूवल कार्यवाही लगातार जारी है।आयुक्त श्री वर्मा के निर्देश के क्रम में आज जोन 11 अंतर्गत 76 धार कोठी पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण करने अवैध पेंट हाउस बनाने और व्यावसायिक निर्माण पाए जाने पर रिमूवल

Read More »