दैनिक आगाज इंडिया 17 मॉर्च 2025 दिल्ली, इंदौर से दिल्ली एवं मुंबई के रेल यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए सांसद शंकर लालवानी ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की मांग की है।
लोकसभा में बजट पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की वहीं यूपीए सरकार के दौरान रेलवे के खस्ता हाल पर भी जमकर निशाना साधा।
सांसद लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल में देश भर मे 31,180 किलोमीटर की पटरियां बिछाई गई और दूरस्थ क्षेत्रों में भी रेलवे ने अपनी पहुंच बनाई है है। साथ ही 1,137 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प भी हो रहा है।
सांसद लालवानी ने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में पूरे देश में सिर्फ 240 रेलवे की लिफ्ट काम कर रही थी वही पिछले 10 सालों में रेलवे स्टेशन स्टेशनों पर 2,650 लिफ्ट लगी है।
यूपीए सरकार के दौरान 588 किलोमीटर रेलवे लाइन का ही इलेक्ट्रिफिकेशन हो पाया वही प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में 44,199 किलोमीटर का इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ है।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी की मार्गदर्शन में पूरे देश में रेलवे पर अभूतपूर्व काम हुआ है और इंदौर से दाहोद, इंदौर से खंडवा एवं बहुप्रतीक्षित इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन की सौगात भी मिली है।
सांसद लालवानी ने वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ के पहले इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग भी रखी है। साथ ही, महू-इंदौर-देवास-उज्जैन लोकल ट्रेन भी चलाने की मांग की है।
इसके अलावा पटना, रीवा, देहरादून और उदयपुर के लिए ट्रेनों को रोजाना चलाने की मांग भी सांसद लालवानी ने लोकसभा में उठाई। गौतमपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज देने का मसला भी सांसद लालवानी ने लोकसभा में उठाया।
सांसद लालवानी ने 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर महू के लिए विशेष ट्रेनिंग चलाने की मांग भी रखी।