मध्यप्रदेश विधुत वितरण कंपनी के MD अनूप कुमार सिंह क्यों असफल हुए निरंतर विधुत सप्पलाई में।

आशोक रघुवंशी 9300006777

दैनिक आगाज इंडिया 17 मई 2025 इन्दौर,  वैसे तो मध्यप्रदेश में विधुत केटोती पर प्रतिबंद है लेकिन विधुत वितरण कंपनी सालभर विभिन्न बहानो से बिजली केटोती करती रहती है बावजूद केटोती के बिजली बिल में उपभोक्ताओं को कोई राहत नही मिलती।

केंद्र सरकार ब्लेक आउट करे तो आपको स्वयं बिजली बंद रखना है विधुत वितरण कंपनी ऐसे विशेष मौके पर बिजली कटौती नही कर पाती है।

लेकिन रोज सुबह दोपहर शाम रात बिना पूर्व सूचना के बिजली केटोती जारी है क्या ये कही मोहन सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नही ???

जो बिल भेज दिया पहले वो भरना है फिर सुनवाई होगी भले ही बिल लाखो में आ गया हो क्यों ? बिल भरने से पहले सुनवाई क्यों  नही ?

कलेक्टर खण्डवा से स्थानांतरण होकर आए अनूप कुमार जी के लिए ये पद नया अनुभव हो सकता है लेकिन अब तो समय भी काफी हो चुका है क्या वो ढर्रे को समझ नही पाए अब तक ? क्या वर्षों से एक ही जगह पर कार्य कर रहे कर्मचारी इसके पीछे की वजह है तो क्या दिक्कत है लिस्ट बनाये ओर भेजे ऊपर इन पुराने कर्मचारी अधिकारियों को हटाइये नए के साथ कार्य करिये लेकिन इन सब बातों की जानकारी व कार्यवाही के लिए स्वयं को भी रोज नियम से आफिस बैठना पड़ेगा और अनूप कुमार सिंह जी कभी आफिस में मिलते ही नही है शायद कोई दूसरे विभाग में स्थानांतरण की कोशिश में लगे है। अब जब तक MD साहेब के मन की नही होती इन्दोर को अघोषित बिजली केटोती भुगतनी पड़ेगी।

शेयर करे

Recent News