अशोक रघुवंशी 9300006777
दैनिक आगाज इंडिया 17 मई 2025 इंदौर, देश मे यातायात की समस्या में नंबर 1 इंदौर के यातयात के तारीफ कई बड़े सेलिब्रिटी जो इंदौर आये कर चुके है कुछ पर तो नगर निगम ने केस भी दर्ज करवाया।
विगत 2 सालों से कई 5 स्टार कैटेगिरी की बैठकें हो चुकी है जिसमे जनता की मेहनत की गाड़ी कमाई नगर निगम फूक चुका फिर भी नतीजा शून्य है आखिर क्यों ?
हम बताते है समस्या नगर निगम ही पैदा कर रहा है। सबसे बड़ी समस्या नगर निगम में वर्षों से पदस्थ अधिकारी लता अग्रवाल है इनका स्थानांतरण करने की किसी मे हिम्मत क्यों नही ? शहर बदनाम हो रहा है देश मे लेकिन लता अग्रवाल को कोई हटा नही सकता क्यों? अब हम बताते है समस्या कहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मार्किट विभाग की वसूली गैंग फुटपाथ बेचती है और हर महीने दुकान वालो से वसूली करती है हालात ये है कि जाम की स्थिति में फुटपाथ से पैदल भी नही निकल पाते लोग क्योंकि वहाँ दुकान संचालित हो रही है।
पाटनीपुरा, किला मैदान, कमल नेहरू नगर,रामबाग,पोलोग्राउंड सभी जगह ठेले वालो का कब्जा है पूरे शहर में ही ओर नगर निगम ठेले वालो को लोन देता है सड़क पर व्यापार करने तो जब आप खुद ही सड़क चौड़ीकरण के नाम पर लोगो के मकान तोड़कर उसपर ठेले वालो को जगह दे रहे है तो ट्रैफिक कंट्रोल कैसे होगा?? आवश्यकता है लता अग्रवाल जैसे अधिकारी और इनके नीचे काम कर रहे कर्मचारियों को एक साथ हटाने की, आवश्यकता है सड़क,फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के कड़े निर्णय लेने की लेकिन नगर निगम पंगु बना हुआ है
सिर्फ औपचारिकता के लिए बैठके होती है हसी मजाक के साथ अगले दिन अखबारों में खबर की जनता को लगे वाकई हमारी नगरीय सरकार हमारे लिए चिंतित है बाकी होता कुछ नही है। जनता को जागरूक होना पड़ेगा सड़को को जाम कर व्यापार करने वाले व्यपारियो से खरीदी बंद करो या सरकार को कोसना बंद करो रेंगते रहो सड़को पर।