अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाले बदनावर जिला धार के तस्कर, क्राईम ब्राँच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार।*

आरोपियों के कब्जे से 24 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रू),01 मोटरसाइकिल , 02 मोबाइल जप्त।*

*✓ आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में जिला धार से अवैध मादक पदार्थ लाकर इंदौर शहर में सप्लाई करना स्वीकारा, जिसकी जांच की जा रही है।*

*✓ आरोपियों द्वारा पूर्व में इंदौर शहर मे नशे के आदि लोगों को गांजा देना भी किया है स्वीकार।*

दैनिक आगाज इंडिया 18 जनवरी 2025 इन्दौर – शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

इसी तारतम्य में *क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा फरार आरोपियों एवं मादक पदार्थ तस्करों को चेक करने हेतु क्षेत्र में रवाना होकर बिजासन रोड पर पहुंचे, जहां दो व्यक्ति, बोरी लेकर संदिग्ध अवस्था में जाते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा।*

जिनसे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम
*(1). मुकेश डामर उम्र 38 साल निवासी बदनावर जिला धार*

*(2) अंबाराम खराड़े उम्र 37 साल निवासी बदनावर जिला धार* का होना बताया।

आरोपी के बोरे की नियमानुसार तलाशी लेने पर बोरे में करीब 24 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसके संबंध में पूछताछ करते आरोपियों ने बदनावर धार जिले से अवैध मादक पदार्थ सस्ते में लाकर इंदौर शहर में अधिक दामों पर बेचने का इरादा होना कबूला। दोनों आरोपी अनपढ़ है और खेती किसानी का कार्य करते हुए जल्दी पैसे कमाने की नियत से तस्करी करना स्वीकार किया गया है ।

*आरोपियों के कब्जे से 24 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रू),01 मोटरसाइकिल, 02 मोबाइल जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना क्राइम ब्रांच पर अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।*
आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल हेतु आयुष विभाग का अभिनव प्रयास।873 नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ, परंपरागत औषधियों और योग को मिला प्रोत्साहन।

दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इंदौर मुख स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती जागरूकता और परंपरागत उपचार पद्धतियों के जनहित में प्रचार-प्रसार को लेकर आयुष विभाग इंदौर ने एक उल्लेखनीय पहल की है। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिले के 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में “सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल” विषय पर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मध्यप्रदेश में स्पेसटेक पर पहली उच्च स्तरीय हितधारक परामर्श बैठक सम्पन्न।

आईआईटी इंदौर में आयोजित परामर्श से स्पेसटेक नीति निर्माण को मिली दिशा। दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इन्दौर, मध्यप्रदेश को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा गत दिवस आईआईटी इंदौर में ‘एमपी स्पेसटेक नीति

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

ओंकारेश्वर  को  वाराणसी व उज्जैन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा . ममलेश्वर महालोक की तैयारी 

ममलेश्वर ओंकारेश्वर को लेकर शीघ्र ट्रस्ट बनाया जाएगा   दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 खण्डवा, ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है ऐसे में उज्जैन महालोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर ममले तीनश्वर महालोक दोनों मंदिरों को मिलाकर ट्रस्ट बनाने की मांग लंबित है भारतीय पुरातत्व विभाग

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

वर्षा जल संरक्षण हेतु नागरिकों को किया जाएगा जागरूक

जल गंगा संवर्धन अभियान सेव वॉटर साइक्लोथॉन 15 जून को दैनीक आगाज इंडिया इंदौर, दिनांक 14 जून 2025। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी के जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर निगम इंदौर द्वारा लगातार नागरिकों को जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

लव जेहाद के लिए फंडिंग और साज़िशकर्ता कांग्रेसी पार्षद को भी आरोपी बनाए।

क़ादरी के पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच हो———————————-मोहन सरकार, योगी सरकार की तरह इस मामले में सख़्त क़ानून बनाए———————————- दैनीक आगाज इंडिया 14 जून 2025 इंदौर ।लव जेहाद में पकड़े गए आरोपियों को कांग्रेस पार्षद द्वारा फंडिंग किए जाने के कबूलनामे के आधार पर आरोपी बनाकर पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच की जाए।भाजपा

Read More »