इंदौर को मिलने वाली एक ओर बड़ी सौगात …अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का कार्य पूर्णता की ओर ||

।दैनिक आगाज इंडिया 18 फरवरी 2025 इंदौर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार ने आईएसबीटी (ISBT) के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, जो अब अपने अंतिम चरणों में है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, निर्धारित समय सीमा, और सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया।

उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देश दिए कि सभी कार्य शीघ्र किया जाएं ताकि बस टर्मिनल जनता के उपयोग के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध हो सके। इसके अलावा, उन्होंने सुरक्षा, स्वच्छता, और यात्री सुविधाओं जैसे वेटिंग एरिया, टिकट काउंटर, पार्किंग, और अन्य बुनियादी ढांचे की समीक्षा की और आवश्यक सुधार के सुझाव दिए

इस दौरान उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि ISBT का संचालन सुचारू रूप से हो और यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलें।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए, इंदौर पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास।

कानून व्यवस्था की किसी भी अप्रिय स्थिति पर नियंत्रण हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश। जनहित पॉलिटिक्स इंदौर – दिनांक 11 मार्च 2025- आगामी त्यौहार होली, रंगपंचमी, ईद आदि एवं कानून व्यवस्था तथा किसी अप्रिय स्थिति में पुलिस बलवा ड्रिल सामग्री से सुसज्जित होकर हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें, इसी को मद्देनजर रखते

Read More »