“होलकरों का वैभव” विषय पर छायाचित्र प्रदर्शनी 27 अप्रैल तक दर्शकों के लिये निःशुल्क
दैनिक आगाज इंडिया 18 अप्रैल 2025 इन्दौर, विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्यप्रदेश द्वारा हेरिटेज वॉक तथा “होलकरों का वैभव” विषय पर छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उप संचालक पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय पश्चिमी क्षेत्र इंदौर ने बताया कि विश्व धरोहर दिवस पर आज हेरिटेज वॉक संरक्षित स्मारक बोलिया सरकार की छत्री से राजवाड़ा तक किया गया। इस हेरिटेज वॉक में पदम् श्री भालू मोढे, इंटेक के संयोजक श्री मिलिन्द महाजन, आर्किटेक्ट श्री हिमांशु दूधवड़कर कंजर्वेशन, ज्यूपिटर हॉस्पिटल के डॉ. भालेराव, डाक टिकिट संग्राहक श्री नीमा, श्री वैष्णव विद्यापीठ की विभागाध्यक्ष डॉ. सूबेदार, कंजर्वेशनिस्ट श्री प्रवीण श्रीवास्तव तथा प्रोग्राम कॉर्डिनेटर श्री आस्तिक भारद्वाज सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
इसके पश्चात केन्द्रीय संग्रहालय में होलकरों के वैभव से संबंधित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा किया गया। प्रदर्शनी होलकर राजाओं के चित्र तथा उस समय के विभिन्न स्थापत्य एवं अभिलेखों को प्रदर्शित किया गया है। उक्त प्रदर्शनी 27 अप्रैल तक दर्शकों के लिये निःशुल्क रहेगी।



