आरोपी स्कूल/कॉलेज के एग्जाम सेंटर की पार्किंग में खड़ी दोपहिया वाहनों से चुराते थे मोबाइल।
✓आरोपियों ने फरियादी के साथ ही अन्य कई घटना को अंजाम देना किया स्वीकार।
✓आरोपियों के कब्जे से फरियादी के मोबाइल सहित चोरी के कुल 10 मोबाइल(कीमत करीब 2 लाख रुपए) किए बरामद।
दैनिक आगाज इंडिया 18 मई 2025 इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में अपराधों पर नियंत्रण हेतु, वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस लगातार विभिन्न अपराधों में आरोपियों की धरपकड़ की कार्यवाही कर रही है ।
इसी अनुक्रम में इंदौर के थाना अपराध शाखा में इंदौर के निवासी स्टूडेंट फरियादी के द्वारा लिखित आवेदन किया था जिसमें फरियादी ने बताया कि वह BBA का छात्र है और उसकी 07/04/2025 को BBA फाइनल ईयर की एग्जाम विजय नगर स्थित गुजराती कॉलेज में थी, जहां वह कॉलेज की पार्किंग में स्थित स्वयं की एक्टिवा दोपहिया वाहन की डिक्की मेंअपना मोबाइल रखकर एग्जाम देने चला गया, एग्जाम के बाद फरियादी के द्वारा एक्टिवा वाहन में चेक करते मोबाइल चोरी होना पाया।
फरियादी की शिकायत पर थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में अपराध क्रमांक –94/2025 ,धारा–303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तकनीकी जानकारी प्राप्त करते आरोपी (1).प्रकाश नामदेव ,(2).राहुल नायक, (3).शिव भोई को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से फरियादी के मोबाइल सहित कुल 10 मोबाइल बरामद किए जिसके संबंध में आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ करते बताया कि आरोपी कॉलेज, स्कूल के एग्जाम सेंटरों पर पार्किंग में खड़ी दोपहिया वाहनों से मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
माननीय न्यायालय से आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त करने सहित गैंग से जुड़े अन्य साथी आरोपियों के संबंध में पूछताछ सहित प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपियों के नाम:–
(1).प्रकाश नामदेव उम्र 19 वर्ष नीलकंठ कॉलोनी जिंसी इंदौर
{आरोपी सब्जी का ठेला लगाते है और 7वी तक पढ़ा लिखा है एवं आरोपी नशा करने का आदि जिसके विरुद्ध 01 ndps ACT का अपराध पहले से है पंजीबद्ध।}
(2).राहुल नायक उम्र 25 वर्ष निवासी मोतीबंगला जिला देवास
{आरोपी देवास जिले में पान की दुकान चलाता है और 9वी तक पढ़ा लिखा है। }
(3).शिव भोई उम्र 20 वर्ष निवासी जूना रिसाला इंदौर
{आरोपी ऑटो पार्ट्स की दुकान पर काम करता है और 8वी तक पढ़ा लिखा है।}
आरोपियों के कब्जे से कुल जब्त सामग्री – 10 मोबाइल्स(1+9)