निप्र.भौगोलिक निमाड़ में सर्वधर्म,जाति,संप्रदाय के निमाड़ीजनों का एकमात्र गैर राजनीतिक संगठन जो
कि निमाड़ के सर्वांगीण विकास और बेहतरी के साथ ही हमेशा अनोखी परंपराएं कायम करने में अग्रणी रहा है ।
निमाड़ महासंघ विकास समिति प्रमुख संजय रोकड़े के छह संकल्प स्वस्थ्य,शिक्षित,स्वच्छ, स्वावलंबी,सुरक्षित और समृद्ध निमाड़ क्षेत्र में अब समाजसेवियों का सम्मान भी जुड़ गया है।महेश्वर क्षेत्र के धरगांव के सर्व समाज के समाजसेवियों की सामूहिक पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजन का अलग ही तरीका अपनाया है ।
निमाड़ महासंघ के कृष्णकांत रोकड़े,ललित पाटीदार ,जितेंद्र मुकाती ,डा धर्मेंद्र पाटीदार ने बताया कि इस अवसर पर ग्राम के सभी समाजों के लोग सामूहिक रूप से एकत्रित हो कर मोतियाबिंद जांच शिविर,रक्तदान शिविर,दांत परीक्षण शिविर और पौधारोपण समारोह आयोजित कर रहे है कल पाटीदार धर्मशाला में सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले इस पुण्यतिथि स्मरण समारोह में सेवाएं देने डा संध्या जैन एमजीएम डेंटल चिकित्सा महाविद्यालय की टीम दांतो का परीक्षण करेगी,एमजीएम के डा रामू ठाकुर की टीम रक्तदान शिविर संपन्न करवायेगी और चोइथराम नेत्रालय के आदित्य व्यास की टीम मोतियाबिंद परीक्षण करेगी।