इंदौर के 400 से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में मिलेगी नौकरी।

रोजगार मेला 20 नवम्बर को।

दैनिक अगाज इंडिया 18 नवंबर 2024 इंदौर, जिले में बेरोजगार युवाओं को कलेक्टर श्री आशीष सिंह निर्देशन में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में नौकरी दिलाने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस सिलसिले में जिला रोजगार कार्यालय और आईटीआई द्वारा मिलकर 20 नवम्बर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नन्दानगर में रोजगार मेला आयोजित किया गया है। यह रोजगार मेला सुबह 10 बजे से 04 बजे तक आयोजित होगा।
जिला रोजगार कार्यालय उपसंचालक (रोजगार) श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होने के साथ ही साथ व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिये लोन की प्रक्रिया भी पूर्ण कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे- मोजेक वर्क स्कील, जस्ट डॉयल, श्याम मोटर, बालाजी सुरक्षा, पटेल मोटर, डी. टी. इंडस्ट्रीज, फार्मा ग्रोथ, मेडप्लस दीप्ति एंटरप्राइज, डी एंड एच सेचरौन सहित अन्य कम्पनियों के लगभग 400 से अधिक विभिन्न पद ‍जिसमें सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, मशीन ऑपरेटर, पैकिंग, सेल्स, टीम लीडर, ड्राइवर, बैक ऑफिस, हैल्पर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डगर, ऑफिस बॉय आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार मेले में कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे। रोजगार मेले में शामिल होने वाले आवेदक जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच एवं शिक्षा हाई स्कूल से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास होना चाहिए। साथ ही तकनीकी योग्यता जैसे आईटीआई पास अभ्यर्थी भी योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यतानुसार प्रमाण पत्रों, बॉयोडेटा की प्रतियों एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र तथा आईडी के रूप में आधार कार्ड आदि के फोटो प्रतियां भी आवश्यक रूप से साथ लाये।

शेयर करे

Recent News

मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

औषधीय वनस्पति की राजधानी नीमच- मंदसौर को चीता प्रोजेक्ट और औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार से मिलेगी नई पहचान: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में जारी विकास प्रक्रिया से बदल रहा है प्रदेश का परिदृश्य 🔹12 प्रतिशत की तेज गति से चल रही है औद्योगिक विकास दर 🔹मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया रामपुरा नीमच में किया विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन दैनिक आगाज इंडिया 20 अप्रैल 2025 नीमच, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का इंदौर एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत

दैनिक आगाज इंडिया 20 अप्रैल 2025 इंदौर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अल्प प्रवास पर नीमच से इंदौर एयरपोर्ट आए। एयरपोर्ट पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी गौड़ तथा श्री गोलू शुक्ला, श्री सुमित मिश्रा, श्री श्रवण चावड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

विद्यार्थियों ने बनाई अखबार की रद्दी से थैलियां और मेंहदी के कोन

प्राचार्य ने बताए विद्यार्थियों को मोबाइल के दुष्प्रभाव मां सरस्वती के पूजन के साथ धार में ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ शुभारंभ दैनिक आगाज इंडिया 20 अप्रैल 2025 इंदौर संभाग के धार जिला मुख्यालय पर स्थित महर्षि सांदीपनि (सीएम राइज) विद्यालय में रविवार को “सहृदय, सीखें, सृजन करें, समाज से जुड़ें” थीम पर आधारित ग्रीष्मकालीन शिविर

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मांगलिया में आयुष औषधालय का लोकार्पण जल्द, मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने दिए विकास कार्यों के निर्देश

दैनिक आगाज इंडिया 20 अप्रैल 2025 इंदौर,  जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मांगलिया में निर्माणाधीन आयुष औषधालय लगभग तैयार हो चुका है और जल्द ही इसका लोकार्पण होने जा रहा है। इस संबंध में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर औषधालय और आसपास के क्षेत्र के विकास को

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

जावरा कम्पाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर आगामी कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित।

30 अप्रैल तक चलाया जाएगा डॉ.भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान – श्री सुमित मिश्रा दैनिक आगाज इंडिया 20 अप्रैल 2024 इंदौर, ।डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्मोत्सव के बाद डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के निमित्त किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं वक्फ सुधार बिल के सम्बंध में संवाद सभा को लेकर जावरा कंपाउंड स्थित भारतीय जनता

Read More »