पांच हजार महिलाओं की तलवारबाज़ी प्रदर्शन पर प्राप्त दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स देवी मां अहिल्या को समर्पित!*

ैनिक आगाज इंडिया इंदौर, 18 नवंबर।
मां अहिल्या की महान परंपरा को साकार करते हुए पांच हजार महिलाओं और बालिकाओं के तलवारबाज़ी प्रदर्शन से बने वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, मां अहिल्या को समर्पित किए गए।नेहरू स्टेडियम में अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व में आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में पांच हजार महिलाओं और बालिकाओं ने एक साथ तलवारबाज़ी प्रदर्शन कर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और ट्रांसओशियन वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया। अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसायटी की संस्थापक मुस्कान भारतीय, श्री राकेश यादव और उनकी टीम ने तीन महीनों की अथक मेहनत के साथ इस आयोजन को सफल बनाया।आज सुबह 11:30 बजे, सभी सम्माननीय सदस्यों की उपस्थिति में मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस उपलब्धि को मां अहिल्या को समर्पित किया गया।इस आयोजन ने न केवल महिला सशक्तिकरण को नई पहचान दी, बल्कि मां अहिल्या की गौरवशाली विरासत को वैश्विक मंच पर उजागर किया। अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसायटी का यह प्रयास इंदौर और पूरे प्रदेश के लिए गर्व का अनूठा अवसर बना।*अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसायटी के बैनर पर आयोजित इस महत्वपूर्ण आयोजन में ये प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे:*
गोपाल यादव, दौलत व्यास, सुरेश पिंगले, स्वदेश राजोरिया, अंकुश गुप्ता, किशन सिंह चौहान, सोनम यादव (मांगलिया), भावेश वर्मा (राऊ), अनुज गुप्ता (मल्हारगंज), अंकित गुप्ता (मल्हारगंज), आनंद तिलवारे (गंगानगर), योगिता सोनी (छत्रीबाग), मेघा ठाकुर (नंदा नगर), प्रेरणा शर्मा (विजयनगर 114), तुलसीराम प्रजापति (बाणगंगा, श्री प्रजापति स्कूल), अरुण कारत (इंदौर कान्वेंट स्कूल, बाणगंगा), और चंचल पवार (शिवाजी नगर सेंटर),नीतू वर्मा(मुसखेड़ी)
इसके साथ कुछ प्रतिभागियों ने भी इस इतिहासिक क्षण में अपनी उपस्थिती दर्ज करवायी है ।

शेयर करे

Recent News