नुक्कड़ नाटक से गूंजा सड़क सुरक्षा संदेश…

दैनिक आगाज इंडिया 19 फरवरी 2025 इंदौर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय माता जीजाबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं और आम नागरिकों के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक, कविता और ड्रामा के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुधीर सक्सेना, एसपी हितिका वासल, एसीपी सुप्रिया चौधरी, ऑक्सफोर्ड कॉलेज के प्राचार्य विशाल पुरोहित और जनभागीदारी अध्यक्ष अवधेश यादव ने मार्गदर्शन दिया।

पुलिस अधीक्षक (यातायात) हितिका वासल और सहायक पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) सुप्रिया चौधरी ने यातायात नियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान समाज कार्य और यातायात सुरक्षा में योगदान के लिए डॉ. योगासना पाराशर को सम्मानित किया गया।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए, इंदौर पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास।

कानून व्यवस्था की किसी भी अप्रिय स्थिति पर नियंत्रण हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश। जनहित पॉलिटिक्स इंदौर – दिनांक 11 मार्च 2025- आगामी त्यौहार होली, रंगपंचमी, ईद आदि एवं कानून व्यवस्था तथा किसी अप्रिय स्थिति में पुलिस बलवा ड्रिल सामग्री से सुसज्जित होकर हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें, इसी को मद्देनजर रखते

Read More »