दैनिक आगाज इंडिया 19 अप्रैल 2025 इन्दौर,अशोक रघुवंशी 9300006777
इंदौर मेट्रो परियोजना के लोकार्पण के साथ ही शहर में एक नए युग की शुरुआत हो गई है। हमें विश्वास है कि यह परियोजना शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करेगी। शंकर लालवानी (सांसद इन्दौर)
उन्होंने कहा यह परियोजना केंद्र में श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार और प्रदेश में डॉ मोहन यादव जी की सरकार की दूरदर्शी सोच का परिणाम है।
इंदौर मेट्रो परियोजना न केवल शहर के परिवहन को सुगम बनाएगी, बल्कि यह शहर के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस परियोजना के माध्यम से शहर के नागरिकों को आधुनिक और सुविधाजनक परिवहन की सुविधा मिलेगी।
आज इंदौर मेट्रो ट्रायल में रूट और स्टेशनों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी सहित मध्य प्रदेश शासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दीपावली से इंदौर की जनता को मेट्रो का लाभ मिलने लगेगा।










