आरोपियों से करीब 04 लाख रुपये कीमत के मोबाईल किये बरामद।
★ आरोपी अशरफ उर्फ बाला है एक आदतन शातिर बदमाश, जिसके विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है एक दर्जन से अधिक अपराध ।
दैनिक आगाज इंडिया 19 मई 2025 इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना विजय नगर द्वारा मोबाईल दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर 04 लाख रुपये का मश्रुका बरामद किया गया है।
घटनाक्रम- दिनांक 01/10/2024 को फरियादी अंकित सोनी पिता बसंत सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी स्थाई निवासी पानी वाली धर्मशाला के पास झांसी वर्तमान पता परदेसीपुरा इंदौर ने थाना विजय नगर पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 30/09/2024 – 01/10/2024 की दरमियानी रात कोई अज्ञात बदमाश दुकान की शटर का ताला तोडकर दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान के अंदर रखे मोबाईल फोन चुराकर ले गया।
उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री आदित्य पटले के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी चन्द्रकांत पटेल के नेतृत्व में विजय नगर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अज्ञात आरोपी की तलाश करने हेतु पुलिस टीम द्वारा घटना दिनांक से कई सीसीटीव्ही कैमरों को चैक किया गया जिससें आरोपी के फुटेज मिले ।उक्त फुटेजों के आधार पर एवं तकनीकी जांच के आधार पर तलाश किया गया, जिनकी पहचान अशरफ उर्फ बाला शाह उम्र 28 साल निवासी तंजीम नगर खजाराना इंदौर के रूप में होना ज्ञात हुआ। आरोपी अशरफ उर्फ बाला को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी एवं उसके साथी जावेद खाँ निवासी अग्रवाल वेयर हाउस के पास तराना उज्जैन एवं इरसाद हकीम निवासी दौलतपुर इच्छावर जिला सिहोर हाल मऊपुरा शाजापुर के कब्जे से, करीब 04 लाख रुपये कीमत के मोबाईल फोन को बरामद किया गया।
प्रकरण में विवेचना के आआधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।
आरोपी अशरफ उर्फ बाला एक आदतन शातिर बदमाश है, जिसके विरुद्ध शहर के खजराना, विजय नगर, पलासिया, लसूड़िया, तेजाजी नगर, तिलक नगर आदि विभिन्न थानों में लूट, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट, अवैध शराब व एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय नगर चंद्रकांत पटेल के मार्गदर्शन में सउनि राजवीर सिंह मावई, आर. सर्वेश सिंह, आर. शशांक चौधरी, आर. योगेन्द्र सिंह, आर. राधेश्याम राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।