इंदौर रेलवे स्टेशन के रीडिवेलपमेंट को लेकर शुक्रवार को अहम बैठक, सांसद शंकर लालवानी ने रेलवे अधिकारियों को प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी साझा करने के लिए कहा

दैनिक आगाज इंडिया 19 जून 20265 इंदौर, रेलवे स्टेशन के बहुप्रतीक्षित पुनर्विकास (Redevelopment) को लेकर शुक्रवार, 20 जून को एक अहम बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में रेलवे विभाग द्वारा प्रस्तावित योजना की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी, जिसमें स्टेशन के नए स्वरूप, यात्री सुविधाओं के विस्तार, ट्रैफिक प्रबंधन और आसपास के क्षेत्र के समग्र विकास पर चर्चा होगी इसकी जानकारी सांसद शंकर लालवानी ने साझा की।

बैठक शाम 4:30 बजे, अटल सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AICTSL) के प्रथम तल स्थित कार्यालय में होगी। इसमें रेलवे अधिकारियों के साथ इंदौर के जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं शहर के प्रबुद्ध नागरिक भाग लेंगे।

इस मौके पर सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि :

“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ कि उनके नेतृत्व में इंदौर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। यह सिर्फ एक स्टेशन का निर्माण नहीं है, बल्कि यह इंदौर की भावी आवश्यकताओं और यात्रियों की आधुनिक अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है।”

सांसद लालवानी ने आगे बताया कि –

“मुख्य स्टेशन के साथ-साथ लक्ष्मीबाई नगर को भी डेवलप किया जा रहा है, जिससे पूरे शहर की कनेक्टिविटी और यात्रा अनुभव बेहतर होगा। शुक्रवार को होने वाली बैठक में इंदौर के सभी जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों को इस पूरे प्रोजेक्ट की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।”

यह रीडिवेलपमेंट प्रोजेक्ट न केवल इंदौर को एयरपोर्ट की तरह एक आधुनिक रेलवे स्टेशन की सौगात देगा, बल्कि यात्री सुविधा, शहर की छवि और ट्रैफिक प्रबंधन के स्तर को भी नई ऊँचाई पर ले जाएगा।

शेयर करे

Recent News