इन्दौर 20 जनवरी 2024, *एक और जहां देश अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के उत्सव के जश्न में सराबोर है वहीं शहर का प्रसिद्ध २०० वर्ष पुराना वनखंडी राम मंदिर कृष्णपुरा पर स्थित राम झंडो की व्यवसायिक गतिविधियों की भेंट चढ़ गया ।*पहले तो यह मंदिर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तोड़ा गया शेष बचे स्थान में पुजारी बमुश्किल हालातों में पूजन अर्चन को जारी रखे है खंडहर हो रहे स्थान पर लेकिन शहर की व्यस्त गतिविधियों के तहत मंदिर के समीपस्थ स्थित दुकानों ने पूरे मंदिर क्षेत्र पर कब्जा कर झंडे बेचना जारी रखा है ।शहर के मुख्य एवम व्यस्त तम सड़क मार्ग पर प्रशासन को अनदेखी अखरने वाली है ।

इंदौर न्यूज़

अभ्यास मंडल की 64 वी ग्रीष्मकालीन व्याख्यानमाला का ज्ञानयज्ञ 10 मई से
प्रतिदिन शाम 6.30 बजेजाल सभागृह साउथ तुकोगंज मेंगत 66 वर्ष से संवाद का यह सिल सिला जारी है:::::::दैनिक आगाज इंडिया 7 मई 2025 इंदौर, अभ्यास मंडल कोई राजनेतिक, धार्मिक,NGO नहीं वैचारिक संस्था हैकोई सरकारी अनुदान नहीं विदेशी फंड नहीं कम खर्च में साल में 30 कार्यक्रम ओर व्याख्यानमाला करते हैं जितने की जरूरत हैं उतना