*एक्सरसाइज के साथ खेल खेल में, वरिष्ठजनों ने सीखें सायबर फ्रॉड से बचने के तरीके ।*दैनिक आगाज इंडिया 20 जनवरी 2025 इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में एडिशनल कमिश्नर इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एडिशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया , साइबर वालिएंटीयर्स एवं टीम के साथ पत्रिका समूह के हमराह कार्यक्रम के तहत श्री रणजीत हनुमान मंदिर स्थित विश्राम बाग में मॉर्निंग वॉकर्स के ग्रुप में पहुँचे ।
एडिशनल डीसीपी ने एक्सरसाइज व वॉक करने आये महिलाओं व वरिष्ठजनों को खेल खेल में, विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों की जानकारी दी और साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, पोर्टल www.cybercrime.gov.in, या इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में, व्यवहारिक ज्ञान दिया। इस दौरान साइबर अवेयरनेस हेतु बनाये पम्पलेट्स वितरित कर, सभी को सायबर जागरूकता के इस अभियान में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने पद्मश्री सम्मान के लिये नामांकित कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान का किया सम्मान।
दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इंदौर भारत सरकार के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के लिये नामांकित निर्गुण लोक/कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान बहुत अच्छा और कर्णप्रिय कबीर गायन करते हैं। उनका संत कबीर के प्रति गहरा समर्पण है। वे मालवा के प्रसिद्ध लोक/कबीर गायक है। ऐसे गायक को भारत सरकार का प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के