दैनिक आगाज इंडिया 20 जनवरी 2025 इंदौर,
जिला प्रशासन के खाद्य विभाग की मिलावट खोरो के खिलाफ कार्यवाही महज खाना पूर्ति क्या इंदौर छोडकर भाग गए सब मिलावट खोर ? क्या पेट्रोल पम्पो पर नियमनुसार वाहन चालकों के साथ व्यवहार हो रहा है ? क्या सभी पेट्रोल पंम्पो पर ट्रांस्पलेंट पाइप का इस्तेमाल हो रहा है ? और Cng गैस का लिए क्या निगम है ? क्या वाहन चालकों को उनकी रक़म की पूरी cng गेस प्राप्त हो रही है ? पेट्रोल पम्पो पर कार्यवाही करे कितने साल हुए खाद्य विभाग को ? मिलावट खोरो पर कार्यवाही क्यों नही हो रही । या यूं समझे इंदोर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने जनता के स्वास्थ के साथ समझौता कर मिलावट खोरो से अपनी प्रति माह की रकम निर्धारित कर ली है और उन्हें छूट दे दी है खूब जनता के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करो लोग किडनी फेल्योर से मरते हो तो मेरे, लोगो को कम पेट्रोल और कम cng देकर उनकी मेहनत की गाड़ी कमाई लुटे तो लुटे बस खाद्य विभाग का हिस्सा हर माह पहुँच जाना चाहिए।
अवंतिका गैस तो जेसे दामाद है इंदोर खाद्य विभाग का CNG के नाम पर हवा के पैसे ले रहे है एवरेज कम की शिकायत पर आपकी गाड़ी में ही कमी बता देते है,ऐसा ही काम गोयल पेट्रोल पंप साँवेर रोड पर हो रहा है कलेक्टर महोदय से निवेदन है मिलावट खोरो ओर पेट्रोल पम्पो की जाँच निरंतर की जाए और जनता के स्वस्थ के साथ आर्थिक नुकसान के ऊपर ध्यान दिया जाए और वर्षों से इंदोर में खाद्य विभाग में बैठे अधिकारियों कर्मचारियों का स्थानांतरण तुरंत किया जाए। ओर जनता के जिलाधीश आप है तो जनता के हित लिए निरंतर कार्यवाही करें।